जैसलमेर

पानी-बिजली संबंधी समस्याओं का करें समाधान : प्रतापपुरी

पोकरण क्षेत्रीय विधायक महंत प्रतापपुरी ने बुधवार को कस्बे के कई सरकारी कार्यालयों का निरीक्षण किया।

less than 1 minute read
Jun 11, 2025

पोकरण क्षेत्रीय विधायक महंत प्रतापपुरी ने बुधवार को कस्बे के कई सरकारी कार्यालयों का निरीक्षण किया। निजी सहायक गुलाबसिंह राठौड़ ने बताया कि क्षेत्रीय विधायक महंत प्रतापपुरी ने बुधवार को पोकरण-फलसूंड पेयजल लिफ्ट परियोजना के बीलिया हेडवक्र्स, शहरी जलप्रदाय योजना के एमबी वेल हेडवक्र्स, डिस्कॉम कार्यालय, जिला चिकित्सालय व निर्माणाधीन ट्रॉमा सेंटर का निरीक्षण किया। उन्होंने अधिकारियों को भीषण गर्मी के मौसम में कस्बे सहित ग्रामीण क्षेत्रों में निर्बाध रूप से जलापूर्ति करने, पेयजल की गुणवत्ता सही रखने, पेयजल भंडारण की समुचित व्यवस्था, अवैध कनेक्शन काटने, लीकेज पाइपलाइनों को ठीक करने के निर्देश दिए। उन्होंने ट्रॉमा सेंटर के निर्माण कार्य में गुणवत्ता बनाए रखने और समय पर कार्य पूर्ण करने के भी निर्देश दिए। उन्होंने पानी व बिजली से जुड़े अधिकारियों को भीषण गर्मी के मौसम में व्यवस्था सुचारु रखने, कहीं पर भी समस्या होने पर उसका तत्काल निस्तारण कर आमजन को राहत पहुंचाने के लिए निर्देशित किया। उन्होंने सरकार की ओर से संचालित योजनाओं का प्रचार प्रसार करने और आमजन को लाभान्वित करने के निर्देश दिए। इस मौके पर नगरपालिका अध्यक्ष मनीष पुरोहित, पार्षद दिनेश व्यास, भाजपा नगर मंडल अध्यक्ष जितेन्द्र माली, भाजयुमो नगर अध्यक्ष अनिल रंगा, नारायणसिंह तंवर, श्रवण पूनिया, दीपक माली, रमेश टावरी आदि उपस्थित रहे।

जनसुनवाई कर सुनी समस्याएं

विधायक ने फलसूंड रोड पर स्थित विधायक जनसंपर्क कार्यालय में जनसुनवाई भी की। इस दौरान क्षेत्र से बड़ी संख्या में लोग यहां पहुंचे। लोगों ने पानी, बिजली, चिकित्सा, शिक्षा, सडक़, रोजगार आदि समस्याओं से अवगत करवाया। जिस पर विधायक ने संबंधित विभागों के अधिकारियों को समस्याओं के निराकरण के निर्देश दिए।

Published on:
11 Jun 2025 08:33 pm
Also Read
View All

अगली खबर