
नर्सिंग कर्मचारियों ने मेरिट व बोनस अंकों पर आधारित नर्सिंग भर्ती की मांग को लेकर शुक्रवार को कार्मिकों ने कलाई पर काली पट्टी बांधकर विरोध जताया। नर्सिंग संघ के अध्यक्ष ओमप्रकाश विश्नोई ने बताया कि संघ की ओर से लंबे समय से सरकार से नियमित नर्सिंग भर्ती का विज्ञापन जारी करने की मांग की जा रही है। उन्होंने बताया कि इस भर्ती में मेरिट व बोनस अंक आधारित नियमित भर्ती की मांग हो रही है।
इसी को लेकर शुक्रवार को जिले के स्वास्थ्य संस्थानों में संविदा व निविदा नर्सेज एवं पैरामेडिकल कर्मचारियों ने अपने-अपने ड्यूटी स्थानों पर काली पट्टी बांधकर शांतिपूर्ण सांकेतिक विरोध किया। उन्होंने बताया कि यह प्रतीकात्मक विरोध शांतिपूर्ण है और इसका उद्देश्य केवल योग्य अभ्यर्थियों के हित में मेरिट व बोनस अंक आधारित भर्ती विज्ञापन को शीघ्र जारी करवाना है। उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य सेवाओं की मजबूती के लिए नियमित भर्ती आवश्यक है। नर्सिंग संघर्ष समिति के राजेश शर्मा सहित कार्मिकों ने सरकार से इस संबंध में शीघ्र सकारात्मक निर्णय लेकर विज्ञापन जारी करवाने की मांग की है।
Published on:
26 Dec 2025 08:11 pm
बड़ी खबरें
View Allजैसलमेर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
