26 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Strike: सरपंचों व वीडीओ ने दिया धरना

सरपंचों व वीडीओ ने दिया धरना

2 min read
Google source verification
Strike: सरपंचों व वीडीओ ने दिया धरना

Strike: सरपंचों व वीडीओ ने दिया धरना

जैसलमेर. जिले के सभी ग्राम विकास अधिकारियों ने पंचायत समिति मुख्यालय पर धरना प्रदर्शन किया और प्रशासन गांव के संग अभियान का बहिष्कार भी किया। जिला मंत्री उम्मेदसिंह भाटी ने बताया कि विकास अधिकारी संख्या सात सूत्री मांग पत्र तीन वर्षों से लंबित है, जिस पर कई बार समझौते हो चुके हैं और ग्राम विकास अधिकारी संघ अपने कार्य सुचारु रुप से करने लग जाते हैं। जब तक लिखित में आदेश नहीं करेंगे ग्राम विकास अधिकारी पंचायत समिति मुख्यालय पर धरना प्रदर्शन करते रहेंगे, वहीं शिविर में कोई सहयोग नहीं करेंगे। इस बीच जिले की सातों पंचायत समितियों पर ग्राम विकास अधिकारी का धरना प्रदर्शन जारी रहा। ग्राम विकास अधिकारी धरना प्रदर्शन रहने से गांव के संग शिविर में इन कार्यों पर असर पड़ा। जन्म मृत्यु विवाह पंजीकरण, प्रमाण पत्र, ग्रामीण आबादी भूमि पट्टा, जॉब कार्ड कार्य जारी करना, नि:शुल्क पेंशन सत्यापन योजना आदि योजनाओं पर असर देखने को मिला।

पोकरण. सरपंच संघ एवं ग्राम विकास अधिकारी संघ की ओर से अपनी विभिन्न मांगों को लेकर महंगाई राहत शिविरों का बहिष्कार करते हुए सोमवार को पंचायत समिति सांकड़ा परिसर में धरना देकर विरोध प्रदर्शन किया गया। गौरतलब है कि सरपंच संघ व ग्राम विकास अधिकारी संघ की ओर से लंबे समय से अपनी मांगों को लेकर संघर्ष कर विरोध किया जा रहा है। गत दिनों दोनों संघों की ओर से ज्ञापन देकर महंगाई राहत शिविरों का बहिष्कार करने की चेतावनी दी गई थी। उनकी मांगों पर कोई कार्रवाई नहीं होने पर दोनों संघों की ओर से पंचायत समिति सांकड़ा परिसर में धरना देकर विरोध जताया गया। सरपंच संघ के अध्यक्ष समंदरसिंह तंवर व वीडीओ संघ के अध्यक्ष चौथाराम भील के नेतृत्व में सरपंचों व ग्राम विकास अधिकारियों ने धरना देकर विरोध जताया। उन्होंने बताया कि उनका धरना व शिविर बहिष्कार बेमियादी रूप से जारी रहेगा, जब तक उनकी मांगों पर विचार नहीं किया जाता है।
नाचना. क्षेत्र के सरपंचों ने महंगाई राहत शिविरों का बहिष्कार करते हुए धरना देकर विरोध प्रदर्शन किया। सरपंच संघ के अध्यक्ष नरेन्द्रसिंह बोड़ाना के नेतृत्व में पंचायत समिति परिसर में सरपंचों ने धरना दिया। उन्होंने बताया कि सरपंचों की ओर से लंबे समय से समस्याओं के निराकरण की मांग की जा रही है, लेकिन सरकार कोई ध्यान नहीं दे रही है। उनकी मांगें जब तक पूरी नहीं होती है, तब तक धरना व शिविर बहिष्कार जारी रहेगा।