24 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

फीमेल नर्स को घूर रहा था युवक, कार्मिकों ने पकड़ कमरे में किया बंद! फिर मचा हंगामा

युवक ने भी पकड़े जाने को लेकर हंगामा मचाया...

2 min read
Google source verification
eve teasing

जैसलमेर।

जैसलमेर मुख्यालय स्थित जवाहर चिकित्सालय में एक फीमेल नर्स के साथ कथित छेड़छाड़ ( Tempering ) की घटना से बुधवार को हंगामा मच गया। आनन-फानन में वहां बुलाई गई पुलिस ने छेड़छाड़ के आरोपी युवक को पकड़ लिया और कोतवाली ले गई। बाद में इस संबंध में संबंधित नर्स अथवा अस्पताल प्रशासन ने पुलिस को रिपोर्ट नहीं दी। जिसके चलते पुलिस ने पकड़े गए युवक को शांतिभंग के आरोप में गिरफ्तार किया। दूसरी ओर यह मामला बुधवार दोपहर सोशल मीडिया पर खासा चर्चाओं में रहा।

यह था मामला
जानकारी के अनुसार प्रशिक्षण के तहत जवाहर चिकित्सालय में सुबह की पारी में कार्यरत नर्स ने प्रभारी से शिकायत की कि एक युवक उसे लगातार घूर रहा है। इस पर प्रभारी व अन्य कार्मिकों ने उक्त युवक को पकड़ कर कमरे में बैठा दिया और पुलिस को सूचना दे दी। इस दौरान युवक ने भी पकड़े जाने को लेकर हंगामा मचाया और किसी तरह की गलत हरकत किए जाने की बात को खारिज किया। पुलिस ने मौके से युवक को पकड़ लिया और थाने ले जाकर हिरासत में बंद कर दिया। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. बीके बारूपाल ने बताया कि संबंधित नर्स ने इस संबंध में पुलिस में शिकायत दर्ज करवाने से इनकार किया।

वहीं पोकरण पोकरण कस्बे के चौधरियों की गली में बुधवार देर रात अज्ञात बदमाशों ने घर के आगे खड़ी एक मोटरसाइकिल में आग लगा दी। फलोदी हाल पोकरण निवासी अक्षय सोनी एक मोटरसाइकिल बुधवार रात चौधरियों की गली में उसके घर के आगे खड़ी थी। देर रात अज्ञात बदमाशों ने बाइक को घर से कुछ दूरी पर ले जाकर आग के हवाले कर दिया। जिससे मोटरसाइकिल धू-धू कर जलने लगी। आवाज सुनकर पड़ोसियों की जाग हुई। उन्होंने पानी डालकर आग पर काबू किया। सूचना मिलने पर पुलिस मुख्य आरक्षक सुरेश विश्नोई मय जाब्ता यहां पहुचे ओर मौका मुआयना किया। पुलिस अज्ञात बदमाशों की तलाश कर रही है।