जैसलमेर

रामदेवरा में अतिक्रमण हटाने को लेकर प्रशासन ने दिखाई सख्ती

प्रशासनिक कार्रवाई के विरोध में रामदेवरा व्यापार संघ ने बाजार बंद का ऐलान कर दिया और धरने पर बैठ गए। अतिक्रमण हटाने को लेकर व्यापारियों और प्रशासन के बीच खींचतान हो गई। पुलिस ने विरोध कर रहे व्यापारियों पर हल्का बल प्रयोग किया। जिससे मौके पर अफरा-तफरी मच गई। पुलिस ने आस-पास के रेस्टोरेंट्स में मौजूद लोगों को भी मौके से हटाया।

2 min read
Jul 09, 2025

रामदेवरा कस्बे में भादवा मेले से पहले अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई को लेकर बुधवार सुबह 8 बजे प्रशासनिक और पुलिस दल जेसीबी, ट्रैक्टर और जनरेटर कटर के साथ ग्राम पंचायत कार्यालय पहुंचे और मुख्य बाजार क्षेत्र में अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई शुरू की। मौके पर पुलिस बल के साथ आरएसी का जाब्ता भी तैनात किया गया है। अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई मंदिर रोड से प्रशासन ने शुरू की। चाचा चौक में अतिक्रमण हटाने के दौरान धरने पर बैठे व्यापार संघ अध्यक्ष आसूसिंह तंवर सहित कई व्यापारियों और ग्रामीणों को पुलिस ने हल्का बल प्रयोग करके हटाया। प्रशासनिक कार्रवाई के विरोध में रामदेवरा व्यापार संघ ने बाजार बंद का ऐलान कर दिया और धरने पर बैठ गए। अतिक्रमण हटाने को लेकर व्यापारियों और प्रशासन के बीच खींचतान हो गई। पुलिस ने विरोध कर रहे व्यापारियों पर हल्का बल प्रयोग किया। जिससे मौके पर अफरा-तफरी मच गई। पुलिस ने आस-पास के रेस्टोरेंट्स में मौजूद लोगों को भी मौके से हटाया। गुस्साए व्यापारियों ने प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की और कार्रवाई पर आपत्ति जताई। इससे पहले पोकरण उपखंड अधिकारी लाखाराम ने व्यापारियों से अपील की कि वे भादवा मेले के दृष्टिगत कार्रवाई में सहयोग करें, ताकि श्रद्धालुओं को सुगमता से आवागमन मिल सके। प्रशासन ने पहले ही व्यापारियों, होटल और धर्मशाला संचालकों से अतिक्रमण स्वयं हटाने को कहा था। व्यापार संघ अध्यक्ष आसूसिंह ने कहा कि हमने पहले ही प्रशासन की बात मानकर अतिक्रमण हटा दिया था, फिर भी कार्रवाई जारी है, जो गलत है। जब तक कार्रवाई बंद नहीं होती, तब तक हमारा विरोध जारी रहेगा।तीन महीने से चल रही थी तैयारीअप्रेल माह से प्रशासन की ओर से इसको लेकर तैयारी की जा रही थी। इसी क्रम में बुधवार को पोकरण एसडीएम लाखाराम, उप अधीक्षक भवानीसिंह, बीडीओ सांकड़ा हनुमानराम, नायब तहसीलदार माधवदान रतनू, तहसीलदार विश्व प्रकाश चारण, सरपंच समंदरसिंह और थानाधिकारी शंकरलाल सहित प्रशासनिक व पुलिस अधिकारी मौके पर मौजूद रहे।

चाचा चौक से हुई शुरुआत

ग्राम पंचायत और प्रशासन की ओर से दुकानों से आगे बने सीवरेज नालों से सामान हटाने और फुटपाथ खाली रखने के निर्देश भी जारी किए गए हैं। जिन दुकानों के आगे 3 फीट की जगह में नाली नहीं है, उन्हें वहीं तक सामान रखने की छूट दी गई है, जबकि जिनके सामने नाली 3 फीट से पहले है, वे उसी सीमा तक ही सामान रख सकेंगे। कार्रवाई की शुरुआत चाचा चौक से नाचना चौराहे तक की गई है, इसके बाद अन्य स्थानों पर भी अतिक्रमण हटाया जाएगा। प्रशासन ने कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस के साथ आरएसी का जाब्ता भी मौके पर तैनात किया है।

व्यापार संघ ने किया बंद का ऐलान

रामदेवरा में बुधवार को प्रशासन की अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई के विरोध में रामदेवरा व्यापार संघ ने बाजार बंद रखने की घोषणा की है। व्यापार संघ अध्यक्ष आसू सिंह ने कहा कि हमने प्रशासन के निर्देशों का पालन करते हुए पहले ही अपने स्तर पर अतिक्रमण हटा लिया था, इसके बावजूद आज प्रशासन ने कार्रवाई की, जो अनुचित है। उन्होंने कहा कि जब तक यह कार्रवाई जारी रहेगी, बाजार विरोध स्वरूप बंद रहेगा। अतिक्रमण हटाने के दौरान ही कई व्यापारियों ने अपने व्यापारिक प्रतिष्ठानों को दोपहर बाद खोल दिया।

देर शाम तक चली कार्रवाई
150 के करीब पुलिस और आरएसी का जाब्ता, तीन जेसीबी,तीन ट्रैक्टर, कटर मशीन, 40 सफाई कार्मिकों के साथ उपखंड अधिकारी लाखाराम चौधरी, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक प्रवीण सैन , तहसीलदार विश्व प्रताप चारण, नायब तहसीलदार माधवदान रतनू, डिप्टी भवानीसिंह सहित ग्राम पंचायत के कार्मिक और ग्राम विकास अधिकारियों की टीम ने मुख्य बाजार, रेलवे स्टेशन रोड, नोखा चौराहा से अतिक्रमण के रूप में टीन छप्पर आदि को ध्वस्त कर दिया। अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई गुुरुवार को भी जारी रहेगी।

Updated on:
09 Jul 2025 10:08 pm
Published on:
09 Jul 2025 10:07 pm
Also Read
View All

अगली खबर