27 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कार की ली तलाशी, मिली 12 बोर बंदूक व कारतूस

सांकड़ा पुलिस की ओर से नाकाबंदी के दौरान अवैध रूप से बंदूक रखने और खरगोश का शिकार करने के आरोप में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया। साथ ही एक किशोर को निरुद्ध किया गया। इसके अलावा कार, बंदूक, जिंदा व खाली कारतूस जब्त किए। पुलिस अधीक्षक सुधीर चौधरी के निर्देशानुसार जिले भर में विशेष अभियान चलाकर कार्रवाई की जा रही है।

less than 1 minute read
Google source verification
crime news

सांकड़ा पुलिस की ओर से नाकाबंदी के दौरान अवैध रूप से बंदूक रखने और खरगोश का शिकार करने के आरोप में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया। साथ ही एक किशोर को निरुद्ध किया गया। इसके अलावा कार, बंदूक, जिंदा व खाली कारतूस जब्त किए। पुलिस अधीक्षक सुधीर चौधरी के निर्देशानुसार जिले भर में विशेष अभियान चलाकर कार्रवाई की जा रही है। इसी के अंतर्गत सांकड़ा थाने के सहायक उपनिरीक्षक प्रतापाराम, कांस्टेबल सुभाषचंद विश्नोई, मूलदान, रतनाराम शुक्रवार को क्षेत्र में गश्त कर रहे थे। उन्होंने सांकड़ा-भणियाणा रोड पर अचलपुरा तिराहे के पास नाकाबंदी शुरू की। इस दौरान एक कार भणियाणा की तरफ से आई, जिसे रुकवाकर उसमें सवार चालक व एक अन्य से पूछताछ की गई। चालक किशोर नाबालिग था और पास बैठे व्यक्ति ने अपना नाम खुहड़ा निवासी फिरोजखां पुत्र सदीक खां बताया। पुलिस की पूछताछ में दोनों हड़बड़ाने लगे। जिस पर पुलिस ने कार की तलाशी ली तो फिरोजखां के पास 12 बोर दो नाली बंदूक मिली और उसके पास दो जिंदा व दो खाली कारतूस भी मिले। बंदूक में दो कारतूस भरे हुए थे। कार की डिग्गी चैक की तो उसमें एक खरगोश मृत अवस्था में मिला। उन्हें बंदूक के कागजात के बारे में पूछा तो उनके पास कोई अनुज्ञा पत्र या परमिट नहीं मिला। पुलिस ने आम्र्ड एक्ट व वन्यजीव संरक्षण अधिनियम में मामला दर्ज कर आरोपी फिरोजखां को गिरफ्तार किया और नाबालिग किशोर को निरुद्ध किया। साथ ही मृत खरगोश को वन विभाग को सुपुर्द किया गया। पुलिस ने एक बंदूक, दो खाली, चार जिंदा कारतूस व कार जब्त की। मामले की जांच हेड कांस्टेबल आसूराम को सुपुर्द की गई।