6 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

दिन भर चला लुकाछिपी का खेल, उमस ने भिगोया

जैसलमेर में २७.२ एमएम बारिश दर्ज, एक दिन पहले जोरदार बारिश से उत्साहित स्थानीय बाशिंदों को सोमवार को उमस ने बेहाल कर दिया।

2 min read
Google source verification
jaisalmer news

jaisalmer news

जैसलमेर . एक दिन पहले जोरदार बारिश से उत्साहित स्थानीय बाशिंदों को सोमवार को उमस ने बेहाल कर दिया। स्वर्णनगरी में सुबह से ही आसमान में बादलों ने डेरा डाल दिया। सूर्यदेव व बादलों के बीच लुकाछिपी का खेल चलता रहा। इस दौरान उमस से स्थानीय बाशिंदों को परेशान करने में कोई कसर नहीं छोड़ी। मौसम विभाग के अनुसार सोमवार को अधिकतम तापमान ३६.४ डिग्री दर्ज किया गया। रविवार को हुई बारिश २७.२ एमएम रही।
पोकरण. क्षेत्र में गर्मी व उमस के कारण जन-जीवन प्रभावित हुआ। रविवार को हुई बारिश के बाद रात भर हवाएं चलती रही। सोमवार सुबह से ही गर्मी व उमस का मौसम बना हुआ था। दोपहर में तापमान में बढोतरी दर्ज की गई। हालांकि दिन भर आसमान में बादलों की आवाजाही से मौसम धूप छांव का बना रहा, लेकिन गर्मी व उमस के चलते आम जनजीवन प्रभावित हुआ। (का.सं.)

नहीं हुई निकासी, घरों के आगे जमा हुआ पानी
लाठी. क्षेत्र के चाचा गांव में रविवार को हुई बारिश ने सडक़ व पुलिया निर्माण कार्य की गुणवत्ता की पोल खोल कर रख दी। गौरतलब है कि चाचा गांव में राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 11 के नवीनीकरण व विस्तार के दौरान विद्यालय के पास पुलिए का निर्माण करवाया गया है, ताकि बारिश के दौरान पानी की निकासी हो सके। रविवार को हुई बारिश के दौरान इस पुलिया से पानी की निकासी नहीं हो पाई तथा पानी घरों के आगे जमा हो गया। ऐसे में ग्रामीणों को परेशानी हुई। (नि.सं.)

मोहनगढ़ की बिजली 25 घंटे बाद सुचारू
मोहनगढ़. क्षेत्र में रविवार को साढ़े चार बजे आंधी के आने के साथ ही कस्बे की बिजली गुल हो गई। तेज आंधी व बारिश के चलते रविवार रात्रि में बिजली बहाल नहीं हो पाई। सोमवार सुबह जल्दी ही बिजली के सुचारू होने की ग्रामीण आस लगाए बैठे थे, लेकिन 33 केवी की लाइन में फॉल्ट के आने से पूरे दिन बिजली बहाल नहीं हो पाई। विद्युत निगम के अधिकारी व कर्मचारी भी पूरे दिन विद्युत व्यवस्था को सुचारू करने में जुटे रहे। विद्युत निगम के कर्मियों ने दोपहर दो बजे के करीब एक बार बिजली को शुरू कर दिया। करीब 15 मिनट में बिजली फिर गुल हो गई। दिन भर बिजली गुल रहने से ग्रामीणों का जीना दुश्वार हो गया। बिजली के अभाव में ग्रामीण दिन पसीने से भीगते नजर आए। घरों लगे इन्वर्टर भी जवाब दे गए। मोबाइल भी डिस्चार्ज होने से बंद हो गए। करीब 25 घंटे बाद बिजली बहाल हो पाई।