24 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

ये बेचारा काम के बोझ का मारा! लट्टू, पंखों के बाद अब टिकट भी बेचेगा यह विभाग…

- डाकघर में एलईडी-गंगाजल बेचने से लेकर दी जा रही नई-नई जिम्मेदारियां-जैसलमेर मुख्य डाकघर में पोस्टमैन से लेकर अफसरों तक के पद खाली तो बेचेगा कौन?

2 min read
Google source verification
Jaisalmer patrika

patrika news

जैसलमेर . क्या केंद्र की मोदी सरकार डाकघरों को ‘मल्टी टास्कर’ बनाने के चक्कर में घनचक्कर बनाने पर तुली है? यह सवाल इसलिए क्योंकि मुख्य डाकघरों में सरकार गंगाजल से लेकर एलर्ईडी बल्ब और कम वॉल्टेज पर चलने वाले पंखों के साथ पुस्तकें तो बिकवा ही रही है। अब आने वाले दिनों में यहां रेल की आरक्षित टिकटें बनवाने तथा आधार कार्ड के अपडेशन का काम भी शुरू करवाया जाएगा। यह सब काम डाकघर के लिए नए हैं और इन नए कार्यों को संपन्न करवाने के लिए स्टाफ के रूप में मानव संसाधन नहीं दिया जा रहा। जिसके चलते जैसलमेर जिला मुख्यालय पर ही डाकघर का मुख्य कार्य डाक वितरण बेतरह से प्रभावित हो रहा है। करीब पांच-छह किलोमीटर के दायरे में फैले जैसलमेर में कई बार सामान्य डाक को निर्धारित पते पर पहुंचने में आठ से दस दिन का समय लग जाता है।
कार्ड मिलता है, तब तक शादी संपन्न
जैसलमेर में डाक वितरण करने वाले पोस्टमैन की खासी कमी है। शहर की आबादी भूमि में पिछले दो दशकों के दौरान खासी बढ़ोतरी होने के बावजूद यहां नौ पोस्टमैन के पद ही निर्धारित हैं। जिनमें से नियुक्त छह पोस्टमैन हैं। इनमें भी एक-दो किसी न किसी कार्यवश डाक बांटने से दूर रहते हैं। पिछले अर्से जैसलमेर में एक पखवाड़ा से भी अधिक समय तक केवल तीन पोस्टमैन के सहारे डाक बंटवाई गई। जबकि इन पोस्टमैनों को सामान्य डाक, रजिस्ट्री आदि के अलावा प्रतिमाह हजारों की तादाद में टेलीफोन से लेकर बीमा निगम के प्रपत्र घर-घर पहुंचाने होते हैं। शादियों के सीजन में शादी कार्डों की इतनी भरमार रहती है कि, देरी के कारण कई जगहों पर कार्ड पहुंचते हैं, तब तक शादी की तारीख निकल चुकी होती है।

IMAGE CREDIT: patrika

इतना सारा काम, इतने-से साधन
मुख्य डाकघर में इन दिनों गंगाजल और एलईडी लाइटों की बिक्री का काम जारी है। आधार कार्ड का अपडेशन भी यहीं होता है। सरकार ने आने वाले दिनों में डाकघरों में रेल टिकटों के रिजर्वेशन का कार्य प्रारंभ करवाने की घोषणा कर रखी है। दूसरी तरफ डाकघर से डाक वितरण, यहां से रजिस्ट्री, स्पीड पोस्ट बनवाने सहित सामान्य डाक को भिजवाने तथा आरडी खाते व एमआईएस जैसा आर्थिक कार्य पूर्ववत जारी है। और तो और वेस्टर्न यूनियन का पैसा ट्रांसफर के साथ हजारों वर्ग किलोमीटर में फैले जिले में ऑनलाइन सामान भी डाक सेवा के जरिए पहुंचाया जाता है। दूरदराज के गांवों में यह सामान कई बार एक महीने से भी ज्यादा समय बाद ही कहीं जाकर पहुंच पाता है। मुख्य डाकघर पर काम का बोझ इतना है और दूसरी ओर यहां कम्प्यूटर का सर्वर डाउन रहने की समस्या आम तौर पर बनी रहती है। पिछले करीब सात माह से पोस्टमास्टर का पद ही रिक्त है और सहायक पोस्टमास्टर के पास चार्ज है।
यह है पदों की स्थिति -
पदनाम सृजित कार्यरत
पोस्टमास्टर 01 00
पोस्टमैन 09 06
एमटीएस 06 03
स्टाम्प वेंडर 01 00
सिस्टम मैनेजर 01 00

उच्चाधिकारियों को जानकारी दी
जैसलमेर के मुख्य डाकघर में रिक्त पदों के कारण व अन्य संसाधनों की कमी से रोजमर्रा के कामकाज में आने वाली दिक्कतों के बारे में लगातार अवगत करवाया जा रहा है। फिलहाल हम अपने स्तर पर जितना संभव हो सके, सेवाओं को सुचारू बनाए रखने का प्रयास कर रहे हैं।
-किशनाराम गाड़ी, सहायक पोस्टमास्टर, मुख्य डाकघर, जैसलमेर