7 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

… आखिर सामने आई राजस्थान के इस जिले में हुए भीषण सडक़ हादसे की वजह

जैसलमेर जिले के छत्रैल-कुछड़ी सडक़ मार्ग पर गुरुवार को मार्ग में अचानक आए एक पशु को बचाने के चक्कर में वाहन पलटा तो उसके पीछे आए दो और वाहन एक के बाद एक टकरा गए। इस तरह से हुए हादसे में 7 जने घायल हो गए।

less than 1 minute read
Google source verification
jsm news

जैसलमेर जिले के छत्रैल-कुछड़ी सडक़ मार्ग पर गुरुवार को मार्ग में अचानक आए एक पशु को बचाने के चक्कर में वाहन पलटा तो उसके पीछे आए दो और वाहन एक के बाद एक टकरा गए। इस तरह से हुए हादसे में 7 जने घायल हो गए। घायलों को जैसलमेर के जवाहिर चिकित्सालय पहुंचाया गया। जहां एक जने की हालत गंभीर थी। उसे प्राथमिक उपचार के बाद जोधपुर रेफर किया गया। हादसे के बाद मौके पर बड़ी संख्या में ग्रामीणों की भीड़ एकत्रित हो गई। लोगों ने हादसे में घायलों को जैसलमेर पहुंचाया। जवाहिर चिकित्सालय में भी इस दौरान बड़ी तादाद में लोग एकत्रित हो गए। घायलों का चिकित्सकों व अन्य स्टाफ ने आवश्यक उपचार किया। जानकारी के अनुसार हादसे में उस्मान खां निवासी हड्डा, अमीर खां निवासी सियालों की बस्ती, इरफान खां निवासी गांधी कॉलोनी जैसलमेर, मोबिन खां निवासी कुछड़ी, संजय ठाकुर निवासी जैसलमेर, आबान खां निवासी खुईयाला और जमशेर खां निवासी खुईयाला घायल हुए हैं। इनमें जमशेर खां को प्राथमिक उपचार के बाद जोधपुर रैफर किया गया है।