
Patrika news
- हनुमान चौराहा पर पुतला जलाकर जताया आक्रोश, पुलिस आईजी से मिलकर की आरोपितों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग
जैसलमेर . जैसलमेर जिले में कार्यरत साई कृपा क्रेडिट को-ऑपरेटिव सोसायटी सहित अन्य सोसायटियों में करोड़ों रुपए फंसा चुके निवेशक अब एकजुट हो रहे हैं।लाखों-हजारों रुपए का निवेश कर धोखे का शिकार हो रहे निवेशकों ने रविवार सायं स्थानीय व्यास बगेची में बैठक कर आगामी रणनीति तैयार की और बाद में हनुमान चौराहा पहुंचकर पुतला जलाया।उन्होंने जैसलमेर प्रवास पर आए पुलिस महानिरीक्षक हवासिंह घुमरिया से भी भेंट की तथा धोखाधड़ी करने वाले सोसायटी संचालकों के खिलाफसख्त कार्रवाई की मांग की।
Published on:
07 May 2018 08:26 pm
बड़ी खबरें
View Allजैसलमेर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
