
d
पोकरण क्षेत्र के भादरिया-धोलिया ओरण क्षेत्र में आए दिन झुंड में गोडावण नजर आ रहे है, जिससे वन्यजीवप्रेमियों में उत्साह देखने को मिल रहा है। जानकारी के अनुसार 40 से 60 गोडावण पोकरण क्षेत्र के धोलिया-भादरिया ओरण, पोकरण फील्ड फायरिंग रेंज, खेतोलाई गांव के पास ओरण, गोचर व विश्नोई समाज के लोगों के खेतों एवं आवासों के आसपास और गोमट व रामदेवरा में वन विभाग के संरक्षित क्षेत्र में विचरण कर रहे हैं। यहां खेतोलाई, धोलिया गांवों के आसपास बढ़ती संख्या के चलते गोडावण झुंड के रूप में नजर आने लगे है। वन्यजीवप्रेमी राधेश्याम पेमाणी ने बताया कि गोडावण शर्मिला पक्षी है। ऐसे में मानव आबादी से दूर रहता है। उन्होंने बताया कि धोलिया-भादरिया ओरण क्षेत्र में गोडावण अच्छी संख्या में है। यहां आए दिन झुंड के रूप में इन्हें देखा जा सकता है। उन्होंने बताया कि बुधवार को बर्ड वॉचिंग के दौरान उन्हें चार गोडावण पक्षी झुंड के रूप में विचरण करते नजर आए, जिनके फोटो भी उन्होंने लिए हैं। क्षेत्र के अलावा खेतोलाई गांव के आसपास भी गोडावण देखे जा रहे है। उन्होंने बताया कि विश्नोई समाज के लोग वन्यजीवों के संरक्षण को लेकर कार्य कर रहे है।
Published on:
12 Dec 2024 10:48 pm
बड़ी खबरें
View Allजैसलमेर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
