पोकरण कस्बे में शुक्रवार शाम हुई बारिश के बाद लडखड़़ाई विद्युत आपूर्ति व्यवस्था से आमजन को परेशानी हुई। कस्बे में शुक्रवार की शाम करीब डेढ़ घंटे तक रुक-रुककर हल्की बारिश का दौर चला।
पोकरण कस्बे में शुक्रवार शाम हुई बारिश के बाद लडखड़़ाई विद्युत आपूर्ति व्यवस्था से आमजन को परेशानी हुई। कस्बे में शुक्रवार की शाम करीब डेढ़ घंटे तक रुक-रुककर हल्की बारिश का दौर चला। बारिश के साथ ही कस्बे में रावणा राजपूत समाज की भूमि के पीछे लगे डिस्कॉम के एक ट्रांसफार्मर पर आकाशीय बिजली गिरी, जिससे ट्रांसफार्मर जल गया और डिस्कॉम जीएसएस में लगे कई उपकरण जलकर खराब हो गए। ऐसे में पूरे कस्बे की विद्युत आपूर्ति बंद हो गई। करीब 8 बजे बाद कस्बे के कई गली मोहल्लों में विद्युत आपूर्ति सुचारु हो गई, लेकिन आधे कस्बे में बिजली गुल रही। हालांकि जहां बिजली सुचारु हुई, वहां पूरी रात आवाजाही व आंखमिचौनी का दौर चलता रहा, लेकिन अधिकांश मोहल्लों में लोगों को रात अंधेरे में गुजारनी पड़ी। जिससे लोगों को परेशानी हुई। डिस्कॉम के कार्यवाहक सहायक अभियंता मनीषकुमार के साथ टीम पूरी रात विद्युत आपूर्ति सुचारु करने का प्रयास करती रही। शनिवार दोपहर बाद पूरे कस्बे में विद्युत आपूर्ति सुचारु हो सकी।
कस्बे में जलदाय विभाग के एमबी वेल हेडवक्र्स से जलापूर्ति की जाती है। इसके लिए डिस्कॉम की ओर से अलग फीडर लगाया गया है। शुक्रवार शाम आकाशीय बिजली गिरने से जलदाय विभाग के फीडर का ब्रेकर जल गया, जिससे हेडवक्र्स पर विद्युत आपूर्ति बंद हो गई और कस्बे में जलापूर्ति व्यवस्था भी लडखड़़ा गई।