
चारा लाने गई टीम ने खरीदा पंजाब से चारा, 781 पशु शिविरों के साथ 9 चारा डिपो स्वीकृत
जैसलमेर. जिले में पशुओं के चारे की उपलब्धता सुनिश्चत करने के लिए चार सदस्यीय टीम पंजाब के मुक्तसर भेजी गई थी, जिसने चारे का क्रय कर लिया है और मंगलवार शाम तक जिले में खोले गए चारे डिपो को चारा उपलब्ध करवा दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि जिले में अभाव की स्थिति में लघु एवं सीमान्त काश्तकारों के पशुधन के संरक्षण के लिए राज्य सरकार के निर्देशानुसार पुख्ता प्रबंध किए जा रहे है। उन्होंने बताया कि जिले में अब तक 781 पशु शिविर खोले जा चुके है, इसमें से बहुतायत मात्रा में पशु शिविर चालू भी हो गए है। उन्होंने बताया कि इन पशु शिविरों के माध्यम से 1 लाख 18 हजार 804 पशुओं का संरक्षण किया जाएगा एवं उनके लिए चारे पानी की व्यवस्था नि:शुल्क की जाएगी। उन्होंने बताया कि तहसील भणियाणा में 140, फतेहगढ़ में 197, जैसलमेर में 174, पोकरण में 89, सम में 181 पशु शिविर स्वीकृत किए जा चुके है। उन्होंने बताया कि इन पशु शिविरों में तहसील भणियाणा में 21 हजार 398, फतेहगढ़ में 29 हजार 490, जैसलमेर में 26 हजार 200ए पोकरण में 14 हजार 271 तथा सम में 27 हजार 445 पशुधन का संरक्षण होगा।
चारा डिपो पर उपलब्ध रहेगी चारे की व्यवस्था
उन्होंने बताया कि इसके साथ ही जिले में 9 जगह समए पदमपुराए बिलियाए दांतलए मांडवाए म्याजलारए रामगढ़ए खेतोलाईए भैंसड़ा में चारा डिपो खोले गए हैं। उन्होंने बताया कि इन चारा डिपो के लिए चारा क्रय करने के लिये चारा क्रय समिति द्वारा पंजाब के मुक्तसर जिले के मलोट क्षेत्र से गेहूं की भूसी ;तूडीद्ध के तीन ट्रक बंडल के रूप में ;चारा लगभग 64.70 टनद्ध क्रय कर लिया गया है। यह चारा मंगलवार को चारा डिपो पर उपलब्ध हो जायेगा। इस प्रकार से बंडल के रूप में प्रत्येक स्वीकृत चारा डिपो पर चारा उपलब्ध कराया जायेगा। यह चारा बंडल के रूप में ;गेहूं की भूूसीद्ध होने पर तेज आंधी से उड़ नहीं पाएगा।
Published on:
23 May 2022 07:43 pm
बड़ी खबरें
View Allजैसलमेर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
