
Ramgardh camp
रामगढ़. रामगढ़ में चल रहे भामाशाह सुविधा शिविर के पहले ही दिन अधिकारियों का नहीं होना कलक्टर को नागावारा गुजरा। उन्होंने शिविर के दौरान अधिकारियों पर नाराजगी व्यक्त करते हुए उन्हें शिविर में उपस्थित रहने के निर्देश दिए। गौरतलब है कि मंगलवार को जिला कलक्टर कस्बे के अटल सेवा केन्द्र में दो दिवसीय भामाशाह सुविधा शिविर का निरीक्षण करने पहुंचे थे। शिविर के पहले दिन बड़ी संख्या में ग्रामीण पहुंचे, जिन्होंने भामाशाह, आधार आदि कार्य करवाए। दोपहर में जिला कलेक्टर मातादीन शर्मा ने शिविर का औचक निरिक्षण किया और चल रहे कार्यों का जायजा लिया। उन्होंने शिविर में किसी भी प्रशासनिक अधिकारी के मौजूद नहीं होने पर नाराजगी जताई। इस दौरान विकास अधिकारी लादूराम विश्नोई उनके साथ रहे। शिविर में पहले दिन 85 सदस्यों को भामाशाह कार्ड से जोड़ा गया, वहीं 13 नये आधार कार्ड बनाए गए। इस दौरान 40 बैंक खाते खोले गए व 22 परिवारों के खाद्य सुरक्षा में नाम जोड़े गए। इसके अलावा 38 लोगों की पेंशन चालू की गई, वहीं जन्म मृृत्यु प्रमाण पत्र भी बनाए गए। शिविर में रामगढ़ ग्राम सेवक चनाणाराम, पटवारी दीनाराम, राघवा ग्राम सेवक प्रेमाराम आदि उपस्थित थे। विकास अधिकारी लादूराम विश्नोई ने बताया कि रामगढ़ में आयोजित दो दिवसीय भामाशाह सुविधा शिविर में रामगढ़ के अलावा तेजपाला, रायमला, राघवा, सोनू, नेतसी, तनोट, बांधा, खुईयाला, शियाम्बर शाहगढ़ आदि ग्राम पंचायतों के निवासी शिविर में भाग ले सकेंगे।
बड़ी खबरें
View Allट्रेंडिंग
