18 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

नहीं है किसी भी कंपनी का मोबाइल नेटवर्क, इंटरनेट दूर नहीं हो पाती बात

बात करनी है तो चढ़ो छत पर...

less than 1 minute read
Google source verification
नहीं है किसी भी कंपनी का मोबाइल नेटवर्क, इंटरनेट दूर नहीं हो पाती बात

नहीं है किसी भी कंपनी का मोबाइल नेटवर्क, इंटरनेट दूर नहीं हो पाती बात

लाठी. क्षेत्र के केरालिया गांव में किसी भी कंपनी का मोबाइल नेटवर्क नहीं होने के कारण ग्रामीणों को दूरसंचार सेवाओं का कोई लाभ नहीं मिल रहा है। आधुनिक क्रांति के इस युग में केरालिया के ग्रामीण इंटरनेट तो दूर बातचीत करने से भी वंचित है। जानकारी के अनुसार केरालिया गांव में किसी भी कंपनी का मोबाइल टॉवर नहीं लगा हुआ है। जिसके कारण ग्रामीणों को किसी से बात करने के लिए भी छत, पेड़ या अन्य किसी साधन पर चढऩा पड़ता है। उसमें भी कई बार कॉल ड्रोप, कॉल बीच में ही कट जाने व बात नहीं हो पाने की समस्या रहती है। इसके अलावा इंटरनेट की स्पीड भी 2-जी की ही मिल रही है और इंटरनेट सही नहीं चल पाता है। जिसके कारण ग्रामीणों को परेशानी हो रही है। बावजूद इसके केरालिया में नेटवर्क सुविधा को लेकर कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है।
नहीं मिल पाता सरकारी सेवाओं का लाभ
सरकार की ओर से गांवों में भामाशाह, पेंशन, ई-मित्र आदि की सुविधाएं लागू की गई है। जिसके लिए इंटरनेट की आवश्यकता रहता है, लेकिन कमजोर नेटवर्क के कारण इन योजनाओं का लाभ नहीं मिल पाता है। गांव में किसी भी कंपनी का मोबाइल टॉवर नहीं होने के कारण पड़ौसी गांवों में लगे टॉवर का नेटवर्क आता है, लेकिन दूरी अधिक होने के कारण इंटरनेट की पूरी स्पीड नहीं मिलती है। साथ ही कॉल भी ड्रॉप हो जाती है।
जिला कलक्टर को प्रेषित किया ज्ञापन
गांव के सामाजिक कार्यकर्ता प्रेमसिंह भाटी, अकबरखां, जेठूसिंह भाटी, प्रतापसिंह, मनफूलसिंह, हाथीसिंह, गोपालसिंह, सवाईसिंह, बादलनाथ, मगनाथ, कुंदननाथ, शंकरलाल सुथार, पर्वत सुथार, मनोकाराम भील, उस्मानखां, नसीरखां, अजीजखां, खेमनाथ सहित ग्रामीणों ने जिला कलक्टर को एक ज्ञापन प्रेषित कर केरालिया में मोबाइल नेटवर्क के लिए किसी कंपनी का मोबाइल टॉवर लगवाने की मांग की है।