हकीकत यह भी
मौजूदा समय में जैसलमेर से 10 नई एक्सप्रेस बसें संचालित हो रही हैं, जिनमें से दो डीलक्स बसें हैं। इसके अलावा 17 अन्य बसें भी विभिन्न रूटों पर चल रही हैं, जो बाड़मेर, जोधपुर, अजमेर, नागौर, आबू रोड, अहमदाबाद और जयपुर के लिए जाती हैं। हाल ही में राजस्थान राज्य पथ परिवहन निगम की ओर से जैसलमेर से जोधपुर होते हुए जयपुर के लिए सुपर लग्जरी बस सेवा भी शुरू की गई है। यात्री महेन्द्र चौहान और सौरभ गुप्ता बताते हैं कि रामदेवरा मेले में जोधपुर से आने वाले यात्रियों की रोडवेज बस में सफर करने की सुविधा को लेकर अनदेखी की जा रही है, जिससे यात्रियों की राहें हुईं दुश्वार हो गई है। जोधपुर से शाम 3:45 के बाद रोडवेज सेवा ठप होने से जैसलमेर जाने वालों की मुश्किलें बढ़ गई है। उनके अनुसार मेले की भीड़ में खचाखच भरी निजी बसों में यात्रियों के लिए सफर आसान नहीं है।