जैसलमेर

बाबा रामदेव समाधि दर्शन के लिए श्रद्धालुओ का तांता लगा

तेज धूप और भीषण गर्मी भी बाबा रामदेव के भक्तों के कदम नहीं रोक पाई।

less than 1 minute read
Jun 08, 2025

तेज धूप और भीषण गर्मी भी बाबा रामदेव के भक्तों के कदम नहीं रोक पाई। रविवार को बाबा रामदेव समाधि दर्शन के लिए भक्तों का तांता लगा रहा। इन दिनों क्षेत्र में पड़ रही प्रचंड गर्मी के बावजूद भक्त बड़ी संख्या में बाबा रामदेव समाधि के दर्शन के लिए रामदेवरा पहुंच रहे हैं।रविवार को भी तापमान 45 डिग्री के पार होने के बावजूद भक्तों की श्रद्धा पूरे उत्साह के साथ रही। शुक्ल पक्ष में श्रद्धालुओ का बाबा रामदेव समाधि दर्शन के लिए भारी संख्या में रामदेवरा आना होता हैं। ज्येष्ठ मास के शुक्ल पक्ष के समापन में सिर्फ दो दिन शेष है। इसके चलते हीटवेव के बावजूद रविवार को पूरे दिन श्रद्धालुओ का रामदेवरा में बाबा रामदेव समाधि दर्शन को तांता लगा रहा।

गर्मी से आमजन बेहाल, रात में भी नही मिल रही राहत

इन दिनों भीषण गर्मी ने हर किसी को झकझोर कर रख दिया है। चिलचिलाती धूप से परेशान रामदेवरा के बाशिंदों और यहां आए देशभर के यात्रियों को गर्म हवा के थपेड़ों ने बुरी तरह से परेशान किया है। देर शाम तक गर्मी का असर बना रहने से क्षेत्र व गांवों में रहने वाले लोगों को तरह-तरह के जतन करने पड़ रहे हैं। रविवार को गर्मी अपने पूरे रौद्र रूप में होने के कारण आमजन गर्मी से बेहाल हो गया। सुबह होते ही गर्मी अपने तीखे तेवर दिखाने शुरू कर दिए। रात में भी गर्म हवा झेलनी पड़ रही है।

Published on:
08 Jun 2025 09:48 pm
Also Read
View All

अगली खबर