28 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

JAISALMER NEWS- विराट पथ संचलन के बाद अब हिन्दूओं को जगाने पोकरण पहुंचा यह संगठन और कही एसी…

‘एकजुट होकर कार्य करने की जरूरत’

less than 1 minute read
Google source verification
Jaisalmer patrika

patrika news

हिन्दू जागरण मंच की बैठक
पोकरण(जैसलमेर). हिन्दू जागरण मंच जिला कार्यकारिणी की बैठक स्थानीय सीमाजन छात्रावास में शनिवार रात्रि में आयोजित की गई। जोधपुर प्रांत संगठन मंत्री मुरलीमनोहर, प्रांत मंत्री जेठानंद व्यास, जिला संयोजक रावलसिंह केलावा के आतिथ्य में आयोजित बैठक में जिलेभर से बड़ी संख्या में आए कार्यकर्ताओं ने भाग लिया। प्रांत मंत्री व्यास ने मंच के गठन, किए जाने वाले कार्यों की जानकारी दी। संगठन मंत्री मुरलीमनोहर ने कहा कि हिन्दू समाज को एकजुट होकर कार्य करना चाहिए। जिला संयोजक रावलसिंह ने कहा कि हिन्दू समाज आज भी छूआछूत की भावना लेकर चल रहा है, जो देश के विकास में बाधक है। उन्होंने हिन्दू समाज के लोगों से छूआछूत की भावना मिटाकर राष्ट्रहित के कार्य करने, नशे की प्रवृति से दूर रहने का आह्वान किया। बैठक में जिला सहसंयोजक कंवरलाल विश्रोई, भैरुदान राव, जिला कार्यकारिणी हुकुमनाथ, अर्जुन सोनी, चिरंजीलाल सोनी, हनुमानसिंह, देवीसिंह, जुगल पुरोहित, पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष उम्मेदसिंह झलोड़ा, ओमदान रतनू, उगम गर्ग, रतन वाल्मिकी, वीरु कण्डारा, नरपत सोनी सहित कार्यकर्ता उपस्थित थे।
कार्यकर्ताओं को दी जिम्मेवारियां
जिला संयोजक रावलसिंह ने बताया कि बैठक में कार्यकर्ताओं को जिम्मेवारियां सुपुर्द की गई है। उन्होंने बताया कि मयूर जोशी को पोकरण नगर संयोजक, आईरखसिंह को रामदेवरा उपखण्ड संयोजक, देवीसिंह भैंसड़ा को पोकरण खण्ड संयोजक, विनोद पालीवाल व सुरेन्द्र उज्जवल को सहखण्ड संयोजक, अशोक भार्गव को खण्ड प्रचार प्रसार प्रमुख, एडवोकेट विजयदान रतनू को खण्ड विधि प्रमुख, किशनसिंह फूलासर को फलसूण्ड खण्ड संयोजक, जसवंतसिंह को सहसंयोजक, सवाईसिंह को नाचना खण्ड संयोजक, सवाईसिंह को सहसंयोजक, खेताराम को लाठी सहसंयोजक, जालमसिंह को सांकड़ा उपखण्ड सहसंयोजक, चंद्रवीरसिंह को भणियाणा उपखण्ड संयोजक मनोनीत किया गया।