
jaisalmer news
सांकड़ा (पोकरण). क्षेत्र के लूणा गांव के पास एक कार पलटने से उसमें सवार तीन जने घायल हो गए। जिनका सांकड़ा स्थित राजकीय अस्पताल में उपचार चल रहा है। गुजरात के आनंद जिलांतर्गत नापाड़ निवासी कुछ श्रद्धालु सोमवार को दोपहर बाद रामदेवरा दर्शन कर पुन: लौट रहे थे। इसी दौरान लूणा गांव के पास इनोवा पलट गई। जिससे उसमें सवार नापाड़ निवासी जितेन्द्रभाई (41), हसमुखभाई (43) व कनुभाई (59) घायल हो गए। सूचना मिलने पर 108 एम्बुलेंस के ईएमटी मनमोहन व पायलट श्याम माली मौके पर पहुंचे तथा तीनों घायलों को स्थानीय राजकीय अस्पताल लेकर आए। यहां उनका उपचार चल रहा है।
महंगा पड़ा यातायात नियमों को तोडऩा, काटे चालान
पोकरण. स्थानीय यातायात पुलिस ने सोमवार को जयनारायण व्यास सर्किल व शक्तिस्थल के पास नाकाबंदी के दौरान कार्रवाई करते हुए यातायात नियमों का उल्लंघन करने पर 12 वाहनों के चालान काटे। यातायात पुलिस प्रभारी खेतसिंह सांखला ने बताया कि जिला पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों के विरुद्ध अभियान चलाया जा रहा है। इसी के अंतर्गत सोमवार को कस्बे के जयनारायण व्यास सर्किल व शक्तिस्थल के पास नाकाबंदी कर वाहनों की जांच की गई। इस दौरान क्षमता से अधिक सवारियां व सामान भरने पर तीन वाहनों, बिना हेलमेट बाइक चलाने पर दो बाइक चालकों, कागजातों के अभाव में तीन वाहन चालकों, आम रास्ते पर वाहन व हाथ ठेले खड़े कर यातायात बाधित करने पर चार जनों के चालान काटे गए। उन्होंने टैक्सी चालकों व अन्य वाहन चालकों को यातायात नियमों का पालन करने के लिए पाबंद किया।
सुकर के हमले में एक घायल
पोकरण. कस्बे के विभिन्न वार्डों में आवारा सुकरों का आतंक बढ रहा है तथा आए दिन सुअरों के काटने की घटनाएं हो रही है। गौरतलब है कि कस्बे के विभिन्न वार्डों में आवारा सुकरों के झुण्ड घूमते रहते है, जो कस्बे में गंदगी फैलाते है तथा छोटे बच्चों व राहगीरों पर हमला कर उन्हें घायल कर देते है। सोमवार शाम भी सुअरों के काटने से एक व्यक्ति घायल हो गया। जिसका स्थानीय राजकीय अस्पताल में उपचार किया गया। स्थानीय पुरोहितों की गली निवासी राजेन्द्रकुमार (45) पुत्र पूरणमल पुरोहित बाजार की तरफ जा रहा था। इसी दौरान रंगों की गली के पास कुछ आवारा सुअरों खड़े थे। एक सुकर ने अचानक राजेन्द्रकुमार पर हमला कर दिया तथा उसके हाथ पर काट दिया। जिससे पुरोहित घायल हो गए। उन्हें स्थानीय राजकीय अस्पताल लाया गया। यहां उन्हें उपचर के बाद छुट्टी दी गई।
Published on:
17 Jul 2018 12:42 pm
बड़ी खबरें
View Allजैसलमेर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
