
accident near mohangarh
मोहनगढ़. मोहनगढ़ पुलिस थाना क्षेत्र में शुक्रवार को नेहड़ाई गांव के पास एक बस व ट्रक की आमने सामने की भिड़न्त हो गई। हादसे में बस सवार पांच सवारियों को चोटें आई, जिन्हें 108 एम्बुलेंस से उपचार के लिए जैसलमेर ले जाया गया। जहां पर पांच घायलों का उपचार किया गया। इनमें से एक 10 वर्षीय बालिका के गंभीर घायल होने के कारण जोधपुर रैफर किया गया। मोहनगढ़ पुलिस थाने में सूचना मिलने पर सहायक उपनिरीक्षक चनणाराम मय जाब्ते के मौके पर पहुंचे। सहायक उपनिरीक्षक चनणाराम ने बताया कि सुबह सवा नौ बजे के करीब 113 आरडी से जैसलमेर जाने वाली निजी बस व एक ट्रक की नेहड़ाई से दो किमी डिग्गा गांव की तरफ एक पुलिए पर आमने सामने की टक्कर हो गई। इस टक्कर से बस में सवार पांच जने घायल हो गए। जिन्हे उपचार के लिए 108 ऐ बूलेन्स से जैसलमेर ले जाया गया। एक दस वर्षीय बालिका के गंभीर रूप से घायल होने के कारण जोधपुर रैफर किया गया। एएसआई चनणा राम का कहना था कि इस संबंध में अभी तक किसी ने रिपोर्ट दर्ज नहीं कराई। रिपोर्ट दर्ज करवाने के बाद आगे की कार्यवाही की जाएगी।
सड़क़ मार्ग हुआ अवरुद्ध
मोहनगढ़ पुलिस थाना क्षेत्र के नेहड़ाई व डिग्गा गांव के बीच एक पुलिए पर बस व लि ट ट्रक की आमने सामने की भिड़न्त होने के कारण दोनों वाहन पुलिए पर ही फंस गए, जिसकी वजह से घंटों यातायात अवरुद्ध रहा। बस व ट्रक की टक्कर के चलते ग्रामीणों की भीड़ लग गई। ग्रामीणों के सहयोग से ही घायलों को बस से बाहर निकाल कर 108 एंबुलेंस में जैसलमेर भेजा गया। इस भिड़ंत में बस चालक की तरफ से पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई। इसके बाद ग्रामीणों व पुलिस के सहयोग से जेसीबी मशीन की ओर से बस व ट्रक को हटाया गया। पुलिए पर से बस व ट्रक को हटाने के बाद ही सडक़ मार्ग वापिस खुल पाया।
बड़ी खबरें
View Allट्रेंडिंग
