
पोकरण क्षेत्र के धोलिया गांव के पास मंगलवार रात एक बस की चपेट में आने से घायल हुए एक बालक व एक किशोर की मौत हो गई। लाठी पुलिस के अनुसार मंगलवार रात एक निजी बस जैसलमेर से पोकरण की तरफ आ रही थी। इस दौरान धोलिया से खेतोलाई की तरफ गंगाराम की ढाणी के पास सामने से आ रही एक बाइक बस की चपेट में आ गई। हादसे में बाइक सवार धोलिया निवासी आयुष (10) पुत्र मांगीलाल, पवन (16) पुत्र श्यामलाल व उनका ताऊ घमाराम (50) पुत्र हरदासराम विश्नोई गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें पोकरण के राजकीय अस्पताल लाया गया। तीनों को गंभीर हालत के कारण प्राथमिक उपचार के बाद जोधपुर रैफर किया गया। गंभीर घायल आयुष ने जोधपुर ले जाते समय रास्ते में दम तोड़ दिया। पवन की बुधवार को सुबह जोधपुर में उपचार के दौरान मौत हो गई। घमाराम को जोधपुर में उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई। सूचना पर हेड कांस्टेबल प्रकाश गोदारा ने पुलिस बल के साथ मौका मुआयना किया। इसके साथ ही जोधपुर पहुंचकर मथुरादास माथुर अस्पताल में पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सुपुर्द किए। पुलिस ने बस को जब्त कर लिया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
Published on:
18 Sept 2024 08:25 pm
बड़ी खबरें
View Allजैसलमेर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
