Rajasthan Rail Accident Averted: पोकरण-गोमट रेल मार्ग पर सोमवार सुबह दो ट्रेनें एक ही ट्रैक पर आमने-सामने आ गईं। हालांकि दोनों ट्रेनों की गति धीरे होने से वे काफी दूरी पर ही रुक गई, लेकिन यह नजारा देख इनमें सवार यात्रियों में हड़कंप मच गया। कुछ यात्रियों ने इसका वीडियो सोशल मीडिया पर पोस्ट किया, जो वायरल हो गया। साबरमती एक्सप्रेस सुबह करीब साढ़े 11 बजे पोकरण रेलवे स्टेशन से जैसलमेर के लिए रवाना हुई। जब यह ट्रेन गोमट गांव के पास पहुंची तो जैसलमेर-लालगढ़-जयपुर एक्सप्रेस रामदेवरा से रवाना होकर गोमट गांव के पास इसी ट्रैक पर पहुंच गई। साबरमती एक्सप्रेस को पोकरण से गोमट होते हुए जैसलमेर जाना था। जिसके रेलवे ट्रेक के कट से लालगढ़ एक्सप्रेस दूर थी। जिसके चलते साबरमती गोमट और फिर जैसलमेर के लिए रवाना हो गई। इस दौरान करीब आधे घंटे तक दोनों रेलें बीच रास्ते ही खड़ी रही और यात्रियों को परेशानी हुई।
एक से डेढ़ घंटे गोमट स्टेशन खड़ी रही लालगढ़ एक्सप्रेस
साबरमती के रवाना होने के बाद लालगढ़ एक्सप्रेस पहले पोकरण स्टेशन और फिर गोमट रेलवे स्टेशन पहुंची। यहां करीब एक से डेढ़ घंटे तक लालगढ़ एक्सप्रेस खड़ी रही। इस संबंध में जब रेलवे अधिकारियों से दोनों रेलों के आमने-सामने आने और गोमट स्टेशन पर लालगढ़ एक्सप्रेस के खड़ी रहने के बारे में पूछा तो एक पटरी पर दो रेलों के आने की अधिकारिक पुष्टि नहीं की। उन्होंने गोमट स्टेशन पर रेल खड़ी रहने के बारे में अनौपचारिक रूप से लोको पायलट के बीमार होने और फलोदी से दूसरा लोको पायलट बुलाने की बात बताई।