29 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

खेत में काम के दौरान खदान के गड्ढे में डूबे दो युवक, रणधा में रात भर रेस्क्यू के बाद मिले शव

फतेहगढ़ उपखंड की झिनझिनयाली उपतहसील के रणधा गांव में खेत पर काम करते समय नदी में बने गहरे गड्ढे में पैर फिसलने से दो युवक डूब गए।

less than 1 minute read
Google source verification

फतेहगढ़ उपखंड की झिनझिनयाली उपतहसील के रणधा गांव में खेत पर काम करते समय नदी में बने गहरे गड्ढे में पैर फिसलने से दो युवक डूब गए। घटना बुधवार रात की है। हादसे के बाद शुरू हुआ रेस्क्यू अभियान रात भर चला, जिसमें एक शव शाम सात बजे और दूसरा शव रात्रि तीन बजे बाहर निकाला गया। हादसा उस समय हुआ जब दोनों युवक खेत पर कार्य कर रहे थे। नदी किनारे बनी खदान के गहरे गड्ढे में पैर फिसलने से दोनों पानी में समा गए। सूचना मिलते ही ग्रामीण तैराक, गोताखोर और जिला प्रशासन की टीम मौके पर पहुंची और रेस्क्यू शुरू किया। पहले शव को शाम को बाहर निकाल लिया गया, लेकिन दूसरा शव कीचड़ में फंसा होने और पानी की गहराई अधिक होने के कारण निकालने में काफी कठिनाई आई। जेसीबी मशीनों से खदान के गड्ढों को तोड़ा गया, पानी की निकासी की गई और जनरेटर की सहायता से रोशनी की व्यवस्था कर तैराक दल ने रातभर प्रयास जारी रखा। रात तीन बजे जब दूसरा शव बाहर निकाला गया। दोनों शवों को सीएचसी झिनझिनयाली लाया गया, जहां सुबह पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंपे गए। धनाधिकारी राजेश कुमार ने जानकारी दी कि परिजनों ने पुलिस को रिपोर्ट देकर बताया कि हादसा फतेहसिंह के खेत में काम के दौरान हुआ। पुलिस ने रिपोर्ट के आधार पर जांच शुरू कर दी है। घटना की जानकारी मिलने पर एसडीएम फतेहगढ़, तहसीलदार, नायब तहसीलदार, आरआई, पटवारी सहित प्रशासनिक टीमें रातभर मौके पर मौजूद रहीं। हादसे के बाद गांव में शोक का माहौल है।