27 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पशु चिकित्साधिकारी का पद रिक्त, पशुपालकों ने किया प्रदर्शन

गांव में स्थित पशु चिकित्सालय में गत तीन माह से पशु चिकित्साधिकारी का पद रिक्त होने के कारण पशुपालकों को अपने पशुओं के उपचार को लेकर परेशानी हो रही है।

2 min read
Google source verification
jaisalmer

पशु चिकित्साधिकारी का पद रिक्त, पशुपालकों ने किया प्रदर्शन

लाठी. गांव में स्थित पशु चिकित्सालय में गत तीन माह से पशु चिकित्साधिकारी का पद रिक्त होने के कारण पशुपालकों को अपने पशुओं के उपचार को लेकर परेशानी हो रही है। इसी से गुस्साए ग्र्रामीणों ने दो घंटे तक विरोध प्रदर्शन कर नारेबाजी की। गौरतलब है कि लाठी, लोहटा, रतन की बस्सी सहित आसपास का क्षेत्र पशु बाहुल्य क्षेत्र है। यहां के पशुपालक अपने पशुओं का उपचार करवाने के लिए स्थानीय चिकित्सालय आते है। गांव में स्थित पशु चिकित्सालय में गत तीन माह से चिकित्साधिकारी का पद रिक्त पड़ा है तथा यहां आने वाले पशुपालकों को मजबूरन अपने पशुओं का उपचार पशुधन सहायक से करवाना पड़ रहा है। जिससे उन्हें परेशानी हो रही है। इस संबंध में पशुपालकों की ओर से कई बार पशुपालन विभाग को अवगत करवाया गया, लेकिन उनकी ओर से कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है। इसी के चलते गुरुवार को तिलोकनाथ, सवाईसिंह, गपरसिंह, शेरसिंह, दिनेशसिंह, नरेन्द्रसिंह, सांगसिंह, देरावरसिंह, राजमल सहित पशुपालक एकत्रित हुए। यहां उन्होंने करीब दो घंटे तक विरोध प्रदर्शन कर नारेबाजी की। उन्होंने बताया कि यहां चिकित्साधिकारी का पद रिक्त पड़ा है। ऐसे में उन्हें मजबूरन पशुधन सहायक से उपचार करवाना पड़ता है। पशुधन सहायक के पास खेतोलाई का भी दायित्व है। ऐसे में कई बार उसके उपस्थित नहीं होने पर पशुपालकों को खासी परेशानी होती है। उन्होंने यहां चिकित्साधिकारी लगाने की मांग करते हुए बताया कि यदि इस संबंध में शीघ्र कार्रवाई नहीं की गई, तो उनकी ओर से आंदोलन किया जाएगा।

एएनएम की नियुक्ति को लेकर सौंपा ज्ञापन
नाचना. ग्राम पंचायत सत्याया के घंटियाली गांव में एएनएम का पद रिक्त होने के कारण ग्रामीणों को परेशानी हो रही है। गांव के हबीबखां, परबतसिंह, पीराणेखां, चंदनसिंह, आनंदसिंह, इब्राहिमखां, नारायणसिंह, इलमदीन सहित ग्रामीणों ने जिला कलक्टर व मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को एक ज्ञापन प्रेषित कर बताया कि गांव में 250 परिवार निवास करते है। यहां स्थित उपस्वास्थ्य केन्द्र में एएनएम का पद चार वर्षों से रिक्त पड़ा है। जिससे ग्रामीणों को छोटी से छोटी बीमारी के उपचार अथवा टीकाकरण के लिए 40 किमी दूर नाचना जाना पड़ता है। ऐसे में उन्हें परेशानी हो रही है। उन्होंने यहां एएनएम की नियुक्ति करवाने की मांग की है।