
Pakistan Balakot IAF Air Strike IAF Exercise Indian Air Force Exercise In Pokhran Air Force Vayu Shakti 2024 Drill In Jaiselmer Pakistan On Notam
IAF Vayu Shakti 2024 : भारतीय वायुसेना (IAF) के पराक्रम और शौर्य व अत्याधुनिक लड़ाकू विमानों (Fighter Jet) की क्षमता के प्रदर्शन से संबंधित वायुशक्ति-2024 (Vayu Shakti-2024) एक्सरसाइज की फुल डे्रस रिहर्सल बुधवार को पोकरण फायरिंग रेंज (Pokhran Range) में होगी। इस मौके पर वायुसेना के जांबाज हर उस प्रदर्शन का पूर्वाभ्यास करेंगे, जो 17 फरवरी को वायुशक्ति-2024 एक्सरसाइज में दिखाया जाना है।
वायुशक्ति-2024 एक्सरसाइज का आयोजन पोकरण रेंज में ही होना है। इस मेगा इवेंट को लेकर वायुसेना के साथ सेना की तरफ से भी अपने स्तर पर सभी तैयारियों को पूरा कर लिया गया है। ऐसे ही जिला प्रशासन व पुलिस की ओर से भी उनके हिस्से की तैयारियां पूरी की जा चुकी हैं। अलग-अलग महकमों को उनके दायित्वों के बारे में पहले से बताया जा चुका है और वे उन्हें अमलीजामा पहनाने में जुटे हैं।
भारतीय वायुसेना के सबसे बड़े एयर शो वायुशक्ति-2024 की तैयारियां जैसलमेर से लेकर चांधन गांव तक में जोर-शोर से की जा रही हैं। चांधन से फील्ड फायरिंग रेंज जाने वाले मार्ग की सफाई की जा चुकी है। इस मार्ग के प्रवेश स्थल पर विशाल तोरण द्वार लगाया गया है। जिला प्रशासन और वायुसेना के अधिकारी तैयारियों को अंतिम रूप देने के लिए वहां पहुंच रहे हैं। आयोजन को लेकर चांदन के बाशिंदेां में उत्साह का माहौल है।
इसी क्रम 17 तारीख को वायुशक्ति-2024 एक्सरसाइज को निहारने के लिए कौन-कौन वीवीआइपी आ रहे हैं, इसे लेकर स्थितियां अब तक स्पष्ट नहीं है। पूर्व में इस तरह के आयोजनों में राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री भी शरीक होते रहे हैं। उच्चस्तरीय सूत्रों से के अनुसार उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के आने की संभावना ज्यादा जताई जा रही हैं। उनके अलावा सेना के तीनों अंगों के उच्चाधिकारी व अन्य विशिष्ट मेहमान इस कार्यक्रम के साक्षी बनेंगे।
जैसलमेर स्थित वायुसेना के एयरबेस पर दिन और रात के समय लड़ाकू विमानों के साथ मालवाहक विमानों, हेलीकॉप्टर्स आदि की आवाजाही सतत रूप से जारी है। शहर के आसमान पर इनकी आवाजाही को देखा जा सकता है। प्रदर्शन में भारतीय वायु सीमा में घुसपैठ करने वाले विमानों को ट्रैक करने और उन्हें मार गिराने के साथ सतह से हवा में मार करने वाली स्वेदश में निर्मित हथियार प्रणालियों आकाश और समर का उपयोग भी दिखाया जाएगा।
Updated on:
14 Feb 2024 12:40 pm
Published on:
14 Feb 2024 08:10 am
बड़ी खबरें
View Allजैसलमेर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
