जैसलमेर

Video: विधिवत पूजा अर्चना के साथ रामदेवरा मेले का आगाज

-बाबा के जयकारों से गूंजी रामदेवरा की पुण्यधरा

2 min read
Sep 17, 2023
Video: विधिवत पूजा अर्चना के साथ रामदेवरा मेले का आगाज

जैसलमेर. करोड़ों लोगों की आस्था के प्रतीक लोकदेवता बाबा रामदेव के 639वे भाद्रपद मेले का शुभारंभ भाद्रपद बीज रविवार को अलसुबह बाबा रामदेव जी की समाधि की विधिवत पूजा-अर्चना के साथ हुआ। रविवार अलसुबह जिला एवं सत्र न्यायाधीश पूरणमल शर्मा, जिला कलेक्टर आशीष गुप्ता, पुलिस अधीक्षक विकास सांगवान एवं राव भोमसिंह तंवर ने बाबा रामदेव की समाधि का पंचामृत से अभिषेक कर उनकी विधिवत पूजा अर्चना की। इस दौरान समाधि पर नई चादर चढ़ाई गई साथ ही विभिन्न पुष्पमालाओं से समाधि का शृंगार किया गया। बाबा को मेवा मिष्ठान एवं मिश्री का भोग लगाया गया। अतिथियों ने बाबा की समाधि पर चंवर ढुलाया तथा बाबा की जोत के दर्शन किए। पुजारियों द्वारा अतिथियों को बाबा का प्रसाद दिया गया व पवित्र झारी का जल आचमन करवाया गया। सभी अतिथियों ने बाबा रामदेव जी की समाधि की पूजा-अर्चना कर देश में अमन, चैन एवं खुशहाली की मंगल कामना की। मंगला आरती के अवसर पर मंदिर के प्रवेश द्वार के खुलते ही बाबा के भक्तजनो ने बाबा के जयकारे लगाते हुए बड़े उत्साह के साथ मंदिर में प्रवेश किया। जयकारों से पूरा वातावरण गुंजायमान हो उठा। सभी भक्त बाबा की समाधि के दर्शन कर अपने आप को धन्य महसूस कर रहे थे। पूरी रामदेवरा नगरी बाबा रामदेव के भक्तों से भरी हुई है जहां भी नजरें घुमाए बाबा के भक्त मीलों लंबी यात्रा करके आने के बाद भी पूरे उत्साह के साथ जयकारे लगाते हुए दिखाई पड़ रहे हैं। इस दौरान जिला कलेक्टर आशीष गुप्ता एवं पुलिस अधीक्षक विकास सांगवान ने मेले की व्यवस्थाओं का जायजा लेते हुए अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे भक्तों की सुरक्षा के पुख्ता प्रबंध रखें एवं मॉनिटरिंग करते रहें। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को सफाई,बिजली एवं पानी की व्यवस्थाओं को सुचारू रखने की बात भी कही साथ ही सभी अधिकारियों को टीम भावना से काम करने के निर्देश दिए। इस अवसर पर सरपंच समंदरसिंह तंवर, उपखंड अधिकारी गोपाल परिहार, भणियाणा उपखंड अधिकारी ओमप्रकाश, बीडीओ किशोर कुमार सहित पुलिस व प्रशासन के आला अधिकारी और मंदिर समिति के सदस्य उपस्थित थे।

Published on:
17 Sept 2023 07:20 pm
Also Read
View All

अगली खबर