
shri chundhi ganesh mandir in jaislamer
जैसलमेर. मान्यता है कि गणेश चतुर्थी पर जैसलमेर के नदी बहाव क्षेत्र में स्थित चूंधी गणेश मंदिर में पूजा अर्चना कर मांगी गई हर मन्नत पूरी होती है। इसी मान्यता के चलते शुक्रवार को यहां विशेष मेले का आयोजन किया जाएगा और हजारों श्रद्धालु यहां आकर गौरी पुत्र गणेश की पूजा अर्चना कर मंगल कामना करेंगे। आप भी चूंधी गणेश मंदिर में पूजा अर्चना कर अपनी मन्नत पूरी कीजिए। दर्शनार्थियों की श्रद्धा को देखते हुए मंदिर समिति की ओर से विशेष बंदोबस्त किए गए है, वहीं कईं श्रद्धालु चूंधी गणेश के दर्शनार्थ पैदल रवाना होंगे।
शहर से 12 किलोमीटर दूर स्थित चूंधी गणेश मंदिर में शुक्रवार को रिद्धि - सिद्धि के दायक भगवान गणेश का जन्मोत्सव ‘गणेश चतुर्थी’ का पव मेले के रूप में मनाए जाने की तैयारियां पूर्ण की जा चुकी है। कार्यक्रमों एवं व्यवस्थाओं को अंतिम रूप दिया जा चूका है। चूंधी गणेश मंदिर मेला आयोजन समिति के संयोजक ग्वालदास मेहता ने बताया कि चूंधी गणेश मंदिर जनसाधारण की आस्था एवं श्रद्धा का प्रमुख स्थान बन चुका है। हर साल गणेश चतुर्थी मेले मे आने वाले दर्शनार्थियों की संख्या निरन्तर बढ़ रही है। इस बार गणेश चतुर्थी मेले को विशेष रूप से आकर्षक रूप से मनाने के लिए मंदिर परिसर को शानदार रूप से सजाया गया है। मेहता ने बताया कि पिछले वर्ष की भांति भगवान गणेश के शीशमहल रूपी मंदिर को जोधपुर के मुन्नाभाई की ओर से मंदिर परिसर में विशेष रूप से लाइटिंग तथा डेकोरेशन की व्यवस्था की गई है। इस बार पुरूषोतम महाराज तथा श्रवण वैष्णव व वैष्णव गु्रप की ओर से बर्फ के महाशिवलिंग ‘बर्फानी बाबा’ की झांकी सजाई जाएगी। चतुर्थी के अवसर पर भगवान गणेश का विशेष बागा एवं पुष्प शृंगार भी होगा। गणेश चतुर्थी के मौके पर शुक्रवार सुबह 5 बजे गांधी चौक स्थित गणेश मंदिर से पैदल यात्रियों का संघ शुरू होगा। प्रात:कालीन आरती प्रात: सवा सात बजे होगी। दोपहर की आरती 12 बजे तथा सांय 7 बजे महाआरती का आयोजन होगा। इस अवसर पर आदर्श विद्या मंदिर विद्यालय की ओर से विभिन्न देवी-देवताओ की झांकिया सजाई जाएगी। लगेंगे झूले, होंगे जादुई करतब
चूंधी मेले में विभिन्न प्रकार के झूले, खेल, जादूई करतब तथा विभिन्न प्रकार के व्यंजनों की व्यवसायिक स्टॉले लगाने के प्रयास किए गए हैं। नि:शुल्क बसें हनुमान चौराहे से प्रात: 8 बजे से रात्रि 9 बजे तक उपलब्ध रहेगी। शाम को महाआरती के बाद राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ तथा विश्व हिन्दू परिषद के स्वंयसेवको की देख-रेख में महाप्रसादी का वितरण किया गणेश चतुर्थी के अवसर पर ‘एक शाम भगवान गणेश के नाम’ भजन संध्या का आयोजन होगा। इस दौरान प्रताप एंड पार्टी मधुर भजन प्रस्तुत करेंगे।
Published on:
23 Aug 2017 09:52 pm
बड़ी खबरें
View Allजैसलमेर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
