
Video: नगरपरिषद के दस्ते ने अस्थाई कब्जे हटाए
जैसलमेर. जैसलमेर नगरीय क्षेत्र में अस्थाई किस्म के बढ़ते कब्जों के बीच नगरपरिषद ने सोमवार को शहर के प्रमुख स्थल अमरसागर प्रोल के पास महाराणा प्रताप मैदान के बाहर व भीतर अस्थाई किस्म के कब्जे हटवाए और आसपास बेतरतीब ढंग से खड़े हाथ ठेलों को व्यवस्थित करवाया। प्रताप मैदान के बाहर टेंट लगाकर किए जा रहे व्यवसाय पर परिषद की कार्रवाई प्रमुख रूप से हुई और उसमें रखा सामान जब्त कर ट्रेक्टर में डाल कर ले जाया गया। ऐसे ही परिषद के अतिक्रमण हटाओ दस्ते ने इस इलाके से हाथ ठेलों सहित कई किस्म के बोर्ड व अन्य सामान हटवाए। आयुक्त लजपाल सिंह सोढ़ा के निर्देशानुसार राजस्व अधिकारी पवन कुमार की अगुआई में कार्रवाई को अंजाम दिया गया। आयुक्त ने बताया कि आने वाले दिनों में भी नगरपरिषद की जमीन पर अस्थाई कब्जों के खिलाफ कार्रवाई जारी रहेगी। उन्होंने बताया कि प्रति सप्ताह कार्रवाई की जाएगी। शहरी क्षेत्र में जहां से सरकारी जमीन पर कब्जे की शिकायतें मिलेंगी, नगरपरिषद की ओर से उसकी जांच करवाकर जरूरी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।
Published on:
24 Apr 2023 07:51 pm
बड़ी खबरें
View Allजैसलमेर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
