टोबेको फ्री यूथ कैम्पेनली तम्बाकू उत्पादों का सेवन नही करने की शपथ
जैसलमेर. निरोगी राजस्थान की संकल्पना को पूर्ण करने व युवाओं में नशे की लत को रोकने के लिए कारगर कदम उठाने के लिए चिकित्सा विभाग की ओर से आगामी 31 जुलाई 2023 तक आयोजित टोबेको फ्री यूथ कैम्पेन के अन्तर्गत विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया जा रहा है। उप मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी स्वास्थ्य डॉ. एमडी सोनी की ओर से सोमवार को स्वास्थ्य भवन स्थित सभागार में जिले में कार्यरत समस्त सीएचओ को टोबेको फ्री यूथ कैम्पेन के तहत तंबाकू उत्पादों का सेवन नही करने संबंधी शपथ दिलाई गई। डॉ. सोनी ने आयोजित कार्यक्रम में उपस्थित समस्त सीएचओ को अपने कार्यक्षैत्र में टोबेको फ्री यूथ कैम्पेन के तहत विभिन्न गतिविधियों का प्रभावी आयोजन करने के निर्देश दिए। जिला समन्वयक एनटीसीपी विक्रमसिंह चम्पावत ने टोबेको फ्री यूथ कैम्पेन की कार्ययोजना के संबंध में जानकारी दी। जिला आइइसी समन्वयक उमेश आचार्य ने सीएचओ को ग्राम स्तर पर गठित ग्राम स्वास्थ्य, स्वच्छता, पेयजल एवं पोषण समितियों की बैठकों का आयोजन कर आमजन को तम्बाकू उत्पादों का सेवन नही करने व सेवन से होने वाले दुष्प्रभावों के बारे में विस्तार से जानकारी दी। कार्यक्रम में खण्ड मुख्य चिकित्सा अधिकारी जैसलमेर डॉ. नारायणराम भी उपस्थित थे।