जैसलमेर

ग्रामीण करेंगे मतदान का बहिष्कार, दी चेतावनी

-रोजगार नहीं तो वोट नहीं के नारे लगाकर जताया रोष

less than 1 minute read
Oct 27, 2023
ग्रामीण करेंगे मतदान का बहिष्कार, दी चेतावनी

रामगढ़. ढुलाई दर बढ़ाने की मांग को लेकर पिछले 75 दिनों से चल रही ट्रक यूनियन की हड़ताल जारी है।
रामगढ़ के निकट स्थित आरएसएमएम के सामने ढुलाई दर बढ़ाने की मांग को लेकर पिछले 75 दिनों से चल रही हड़ताल को क्षेत्र के 50 गांवों का समर्थन मिला है। शुक्र्रवार को धरना स्थल पर जुटे क्षेत्र के 50 गांवों के मौजिज लोगों ने ट्रक मालिकों की मांग को नहीं मानने पर आगामी विधानसभा चुनाव में सर्वसम्मति से वोट नहीं करने का निर्णय लिया। इस संबंध में उन्होंने रामगढ़ तहसीलदार को ज्ञापन भी सौंपा। लोगों ने धरना स्थल पर रोजगार नहीं तो वोट नहीं के नारे लगाकर रोष जताया। ट्रक मालिकों का कहना है कि ट्रक मालिक गत 75 दिन से अपनी दो जून की रोजी-रोटी के लिए संघर्षरत हैं। उन्होंने बताया कि 400 ट्रकों के पहिए थमे हुए है और उनके घरों में राशन खत्म हो रहा है। गरीब ट्रक मालिकों ने अब विधानसभा सभा चुनाव में वोट नहीं करने का निर्णय लिया है। उधर, शुक्रवार को धरना स्थल पर जुटे क्षेत्र के पचास गांवों के मौजिज लोगों ने रोजगार नहीं वोट नहीं का नारा बुलंद किया। इस दौरान ट्रक यूनियन के पूर्व अध्यक्ष कंवराजसिंह जाम, अध्यक्ष विरेन्द्रसिंह, पूर्व विधायक सांगसिंह भाटी, पवन कुमार सिंह, सवाईसिंह, हुकमाराम, कंवराजसिंह चौहान, नखतसिंह, कानसिंह, बचलखान आदि उपस्थित थे।

Published on:
27 Oct 2023 09:04 pm
Also Read
View All

अगली खबर