जैसलमेर

बिजली तारों से टकराकर गिद्ध की मौत

लाठी. देगराय ओरण में लगी बिजली लाइनों से टकराकर इजिप्शियन वल्चर प्रजाति के प्रवासी गिद्ध की मौत हो गई। पर्यावरणप्रेमी सुमेरसिंह सांवता ने वन विभाग को इसकी सूचना दी। पर्यावरणप्रेमी पार्थ जगाणी ने बताया कि इजिप्शियन वल्चर सफेद रंग व पीली चोंच वाला बाज के आकार का सबसे छोटा गिद्ध होता है।

less than 1 minute read
Dec 29, 2022
बिजली तारों से टकराकर गिद्ध की मौत

लाठी. देगराय ओरण में लगी बिजली लाइनों से टकराकर इजिप्शियन वल्चर प्रजाति के प्रवासी गिद्ध की मौत हो गई। पर्यावरणप्रेमी सुमेरसिंह सांवता ने वन विभाग को इसकी सूचना दी। पर्यावरणप्रेमी पार्थ जगाणी ने बताया कि इजिप्शियन वल्चर सफेद रंग व पीली चोंच वाला बाज के आकार का सबसे छोटा गिद्ध होता है। मध्यएशिया व पूर्वी यूरोप से सर्दियों के मौसम में जैसलमेर प्रवास पर पहुंचता है। यह मध्य एशियाइ देश उज्बेकिस्तान व पूर्वी यूरोप के बुल्गारिया में प्रजनन करता है। इनका प्राचीन मिस्त्र की सभ्यता में विशेष स्थान था। जिस कारण इन्हें इजिप्शियन वल्चर नाम से जाना जाता है।

कार की टक्कर से बैल घायल
लाठी. क्षेत्र के सोढ़ाकोर गांव के पास राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 11 पर एक कार की टक्कर से बैल घायल हो गया। सोढ़ाकोर गांव के पास बुधवार देर रात एक कार जैसलमेर से पोकरण की तरफ जा रही थी। इस दौरान सोढ़ाकोर गांव के पास सड़क पार कर रहे एक बैल से भिड़ंत हो गई। जिससे बैल गंभीर रूप से घायल हो गया। साथ ही कार का अगला हिस्सा भी पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया। यहां से गुजर रहे अखिल भारतीय जीवरक्षा विश्रोई सभा के तहसील अध्यक्ष गौरीशंकर पूनिया सहित ग्रामीणों ने कार में फंसे लोगों को बाहर निकाला। जिन्हें मामूली चोटें ही लगी थी। उनका प्राथमिक उपचार किया गया। सूचना पर भादरिया गोशाला से कंवराजसिंह भाटी व कार्मिक मौके पर पहुंचे और घायल बैल को गोशाला लेकर उपचार शुरू किया गया।

Published on:
29 Dec 2022 08:15 pm
Also Read
View All

अगली खबर