जैसलमेर. राजस्थान भाजपा की तरफ से रामदेवरा से रवाना किए गए तीसरे परिवर्तन संकल्प यात्रा रथ का जैसलमेर विधानसभा क्षेत्र में जगह-जगह कार्यकर्ताओं व भाजपा समर्थकों ने गर्मजोशी के साथ स्वागत किया। रामदेवरा से रवाना हुए रथ का मार्ग में लाठी और चांधन के साथ जैसलमेर शहर की सीमा तथा शहरी क्षेत्र में लोगों ने जोर-शोर से नारेबाजी कर स्वागत किया। रथयात्रा में शामिल केंद्रीय जलशक्ति मंत्री गजेंद्रसिंह शेखावत और केंद्रीय कृषि कल्याण राज्यमंत्री कैलाश चौधरी को ग्रामीण क्षेत्रों में समर्थकों ने कंधों पर उठा लिया। यात्रा के हनुमान चौराहा पहुंचने पर शेखावत ने मंत्रोच्चार के बीच रथ का पूजन किया। यहां रथ के पहुंचने पर भाजपा नेताओं व समर्थकों ने जोरदार ढंग से नारेबाजी और ढोल-ढमाकों के साथ उसका स्वागत किया। शाम से ही हनुमान चौराहा पर भाजपा नेता व कार्यकर्ता आदि जमा होना शुरू हो गए थे। देर शाम परिवर्तन संकल्प यात्रा यहां पहुंची। इसके लिए मंच तैयार किया गया। शेखावत व चौधरी के साथ राज्यसभा सांसद राजेंद्र गहलोत, प्रदेश महामंत्री और जोधपुर संभाग प्रभारी जगबीर छाबा, प्रदेश मंत्री महेंद्र कुमावत भी पहुंचे।