27 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जैसलमेर

Watch Video: 25 किमी की रफ्तार से चला अंधड़, जन-जीवन प्रभावित

मौसम में बदलाव का असर शुक्रवार को जिले भर में देखने को मिला।स्वर्णनगरी में पिछले दिनों की भीषण गर्मी की प्रताडऩा झेलने के बाद शुक्रवार को लोगों ने तेज अंधड़ का सामना किया।

Google source verification

मौसम में बदलाव का असर शुक्रवार को जिले भर में देखने को मिला।स्वर्णनगरी में पिछले दिनों की भीषण गर्मी की प्रताडऩा झेलने के बाद शुक्रवार को लोगों ने तेज अंधड़ का सामना किया। मौसम में आए बदलाव से जन-जीवन प्रभावित हुए बिना नहीं रहा। दोपहर में अंधड़ की गति तेज हो गई और धूल भरी हवा यह करीब 25 किलोमीटर प्रतिघंटा की रफ्तार से चली, जिससे सारा मंजर धुंधला हो गया। अंधड़ से चारों तरफ धूल ही धूल नजर आई। घरों में सफाई करने में महिलाओं को परेशानी का सामना करना पड़ा। इस बीच तेज गर्मी से थोड़ी राहत अवश्य मिली। शुक्रवार अल-सुबह आकाश में गर्दी छाई हुई थी। उसके साथ चल रही शीतल हवाओं ने मॉर्निंग वॉक करने वालों व खुले में खेलने वाले बच्चों व युवाओं को सुकून दिया। उसके बाद आसमान खुल गया और धूप चमकने लगी। दोपहर के समय तेज हवाओं का दौर शुरू हुआ, जिसने थोड़ी देर में अंधड़ का रूप धारण कर लिया। धूल भरी हवा के प्रहार से बचने के लिए लोगों को मशक्कत करनी पड़ी। सडक़ों पर पैदल चलना मुश्किल हो गया। दुपहिया वाहन चालकों को सबसे ज्यादा परेशानियां पेश आईं। मौसम विभाग के अनुसार दिन का अधिकतम तापमान 43.5 और न्यूनतम 26.1 डिग्री सै. रिकॉर्ड किया गया। एक दिन पहले यह क्रमश: 44.8 और 25.8 डिग्री रहा था। आगामी दिनों में अधिकतम तापमान में थोड़ी कमी आने का पूर्वानुमान व्यक्त किया गया है।