26 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जैसलमेर

Watch Video: शाही गणगौर की धूम-धाम से पूजा-अर्चना

शाही गणगौर की धूम-धाम से पूजा-अर्चना

Google source verification

जैसलमेर. जैसलमेर दुर्ग स्थित महल के त्रिपोलिया में गवरजा माता की पूजा-अर्चना धूम-धाम से की गई। पाट पुरोहित हरिबल्लभ गोपा के सानिध्य में शाही गणगौर की पूजा-अर्चना कर जैसलमेर के चहुमुखी विकास की कामना की पंडित रमेश कुमार शर्मा एवं ओमप्रकाश सेवक ने मंत्रोचार कर पूजन करवाया । वरिष्ठ प्रबंधक देवेन्द्र प्रतापसिंह ने बताया कि शाही गणगौर की पूजा पूर्व राजघराने के चैतन्यराजसिंह ने की और जैसलमेर वासियों को गणगौर पर्व की बधाई दी। इस दौरान पूर्व राजघराने के विक्रमसिंह नाचना सहित चन्द्रप्रकाश श्रीपत, सूर्यप्रकाश गोपा, दीपसिंह, नरपतसिंह, जालमसिंह, डुंगरसिंह, अखेसिंह,, बन्नेसिंह, पर्वत सिंह, ष्याम भायल एवं गंभीरसिंह आदि उपस्थित थे।