स्वर्णनगरी में बीते दिनों आई बारिश का मौसम पर असर अब तक बरकरार है। रविवार को दिन भर आकाश में बादलों की आवाजाही का दौर बना रहा, जिससे मौसम खुशगवार बना रहा।
स्वर्णनगरी में बीते दिनों आई बारिश का मौसम पर असर अब तक बरकरार है। रविवार को दिन भर आकाश में बादलों की आवाजाही का दौर बना रहा, जिससे मौसम खुशगवार बना रहा। उधर पोकरण व रामदेवरा में बारिश से मौसम खुशगवार हो गया। मौसम विभाग के अनुसार जैसलमेर में दिन का अधिकतम तापमान 36.5 और न्यूनतम 28.1 डिग्री सै. रिकॉर्ड किया गया। यह एक दिन पहले शनिवार को क्रमश: 35.8 और 26.4 डिग्री दर्ज किया गया था। रविवार सुबह से शीतल बयार का सिलसिला चल रहा था और आकाश में बादल छाए हुए थे। बाद में बादल थोड़े छंटे तब सूर्यदेव के दर्शन हुए लेकिन दोपहर में भी धूप के तेवर नरम ही बन रहे। भीषण गर्मी और लू के थपेड़ों से निजात मिलने से लोग राहत महसूस कर रहे हैं। बादल छाए होने के बावजूद जैसलमेर में आगामी कुछ दिनों तक बारिश होने की संभावना नहीं है। मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार 2 जुलाई के बाद पुन: मानसून सक्रिय हो सकता है।
पोकरण कस्बे में रविवार को दोपहर रुक-रुककर हुई बारिश से मौसम खुशगवार हो गया, जिससे गर्मी से त्रस्त लोगों को राहत मिली। कस्बे के तहसील कार्यालय में लगे रेनगेज के अनुसार रविवार को 12 एमएम बारिश रिकॉर्ड की गई। रविवार को सुबह से ही गर्मी व उमस का मौसम बना हुआ था। सुबह 10 बजे बाद आसमान में बादलों की आवाजाही शुरू हुई और दोपहर में घने काले बादल छा गए। दोपहर करीब डेढ़ बजे रुक-रुककर बारिश का दौर शुरू हुआ। करीब 10-15 मिनट तक हुई बारिश से छतों से परनाले चलने लगे और सड़कों पर पानी जमा हो गया। बारिश से मौसम सुहावना हो गया। शाम तक भी आसमान में बादलों की आवाजाही लगी हुई थी और तेज हवा चल रही थी।