27 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

मरुप्रदेश में 4.50 लाख पौधों का होगा रोपण, गुनगुनाएगी हरियाली

-12 नर्सियों में तैयार किए पौधे, जनाधार कार्ड लाने पर मिलेंगे पौधे-सरहद से सटे जिले भर के वन भूमि से बाहर होगा रोपण

less than 1 minute read
Google source verification
मरुप्रदेश में 4.50 लाख पौधों का होगा रोपण, गुनगुनाएगी हरियाली

मरुप्रदेश में 4.50 लाख पौधों का होगा रोपण, गुनगुनाएगी हरियाली

जैसलमेर. वन विभाग की ओर से वन क्षेत्र से बाहर पौधरोपण के लिए जिले भर में 12 नर्सरियों में 4.50 लाख पौधे तैयार किए गए हैं। इन पौधों में नीम, केशिया, श्यामा, शीशम, रोहिड़ा, अमलतास, गुलमोहर और कांटेदार पौधों में कुमट, बेर, खेजड़ी, बोगनवेल, कनेर आदि पौधे तैयार किए गए हैं। ये पौधे जिले भर में वन भूमि से बाहर लगाए जाएंगेे। सर्वाधिक फल फूलदार एवं छायादार पौधों के है, जिसमें नीम, पीपल, रोहिड़ा, खेजड़ी आदि शामिल हैं। गौरतलब है कि कार्यालय उपवन संरक्षक जैसलमेर के अंतर्गत गजरुप सागर, डाबला, लाठी व पोकरण नर्सरी शामिल है। इसी तरह कार्यालय उपवन संरक्षक इगांनप स्टेज द्वितीय के अंतर्गत 1251 आरडी, 1438 आरडी, 192 आरडी एसबीएम, 8 आरडी एमकेडी, 58 आरडी नेहड़ाई, 245 आरडी रामगढ़, 40 आरडी जीएसबी व 193 आरडी जीएमबी शामिल है।
कहां कितने पौधे
नर्सरी पौधे
गजरूपसागर नर्सरी 65000
डाबला नर्सरी 114000
लाठी नर्सरी 44000
पोकरण नर्सरी 2000
1251 आरडी 35000
1438 आरडी 60000
192 आरडी 15000
8 आरडी 20000
58 आरडी नेहड़ाई 30000
245 आरडी रामगढ़ 25000
40 आरडी जीएसबी 20000

यूं होगा निर्धारण
अधिकतम 10-10 प्रतिशत पौधे सरकारी कार्यालयों को तथा प्राइवेट संस्थाओं को दिए जाएंगे। जिसमें जिला कलक्टर अधिकृत करेंगे। इस दौरान 12 माह के 15 रुपए प्रति पौधे तथा 6 माह के पौधे 9 रुपए प्रति पौधे की दर से दिए जाएंगे। व्यक्तिगत लाभार्र्थी को 1 से 10 पौधे 2 रुपए, 11 से 50 पौधे 5 रुपए की दर से और 51 से 200 पौधे 10 रुपए की दर से दिए जाएंगे।

सरकारी भूमि पर पौधरोपण
4.50 लाख पौधों में से 1 लाख पंचायत समितियों, 0.50 लाख नगर निकायों को सरकारी भूमि पर पौधरोपण के लिए उपलब्ध कराए जाएंगे। शेष रहे 3 लाख पौधे व्यक्तिगत लाभार्थी को वितरित किए जाएंगे।
-आशुतोष ओझा
उपवन संरक्षक, जैसलमेर