जैसलमेर

Accident: सड़क हादसे में युवक की मौत, मामला दर्ज

सड़क हादसे में युवक की मौत, मामला दर्ज

2 min read
Nov 22, 2022
Accident: सड़क हादसे में युवक की मौत, मामला दर्ज

पोकरण. क्षेत्र के सेलवी गांव के पास रविवार रात एक कार की टक्कर से गंभीर घायल 2 युवकों में से 1 जने ने जोधपुर में उपचार के दौरान दम तोड़ दिया। इस संबंध में मृतक के भाई ने पुलिस में मामला दर्ज करवाया है। पुलिस के अनुसार भणियाणा थानांतर्गत फूसासर निवासी अरशद पुत्र नूरदीन ने रिपोर्ट पेश कर बताया कि उसका छोटा भाई मजीतखां व उसका दोस्त पन्नासर निवासी अमीनखां पुत्र सदीकखां मोटरसाइकिल से रविवार रात लाठी से पोकरण की तरफ आ रहे थे। इस दौरान सेलवी गांव के पास राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 11 पर सामने से आ रही एक कार के चालक ने तेज गति व लापरवाही से चलाते हुए बाइक को टक्कर मारी। जिससे दोनों युवक गंभीर घायल हो गए। उन्हें पोकरण के राजकीय अस्पताल लाया गया। यहां से उन्हें जोधपुर रैफर किया गया। जोधपुर के मथुरादास माथुर अस्पताल पहुंचने पर उसके भाई मजीतखां को चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। जबकि अमीनखां को गंभीर चोट लगने के कारण उसका ट्रॉमा सैंटर में उपचार चल रहा है। पुलिस ने रिपोर्ट के आधार पर बिना पोस्टमार्टम करवाए शव परिजनों को सुपुर्द किया तथा मामला दर्ज कर जांच शुरू की। मामले की जांच उपनिरीक्षक खेताराम कर रहे है।

3.500 किलो पॉलिथिन जब्त, लगाया जुर्माना
पोकरण. नगरपालिका की ओर से मंगलवार को कस्बे में सिंगल यूज प्लास्टिक के विरुद्ध अभियान चलाकर पॉलिथिन कैरीबैग जब्त किए गए तथा जुर्माना लगाया गया। नगरपालिका के अधिशासी अधिकारी सुरेशकुमार जीनगर ने बताया कि सरकार की ओर से सिंगल यूज प्लास्टिक के उपयोग, विक्रय व भंडारण पर रोक लगाई गई है। जबकि अभी तक कई जगहों पर इसका उपयोग हो रहा है। इसी को लेकर जिला कलक्टर के निर्देश पर नगरपालिका की एक टीम का गठन किया गया। उन्होंने बताया कि टीम में कनिष्ठ अभियंता कुलदीपसिंह चारण, वरिष्ठ लिपिक रविकुमार ओझा, प्रहलाद भगत, महेशकुमार भाटी, मनोजकुमार, रोहितकुमार को शामिल किया गया है। उन्होंने बताया कि पोल्युशन कंट्रोल बोर्ड की ओर से जारी आदेशों की पालना में टीम ने मंगलवार को कार्रवाई करते हुए कस्बे में व्यास सर्किल, जोधपुर रोड, जैसलमेर रोड आदि जगहों पर अभियान चलाकर सिंगल यूज प्लास्टिक कैरीबैग जब्त की। उन्होंने बताया कि टीम की ओर से मंगलवार को 3 किलो 500 ग्राम सिंगल यूज प्लास्टिक जब्त की गई और 100 रुपए का जुर्माना लगाया गया। साथ ही दुकानदारों व फुटकर विक्रेताओं को सिंगल यूज प्लास्टिक कैरीबैग का उपयोग नहीं करने की हिदायत देते हुए कार्रवाई की चेतावनी दी।

Published on:
22 Nov 2022 08:15 pm
Also Read
View All

अगली खबर