उन्होंने बताया कि जिला लुधियाना गतका टीम का चुनाव 30 दिसंबर को खालसा पब्लिक सीनियर सेकेंड्री स्कूल नूरपुर रोड माछीवाड़ा में चुनाव ट्रायल के दौरान होगा, जिसमें अंडर-14, अंडर-17, अंडर-19, अंडर-22, अंडर-25 उम्र वर्ग के खिलाडिय़ों का चयन प्रात: 11 बजे से शुरू होगा। गतका मुकाबलों में भाग लेने के लिए खिलाड़ियों को उम्र का प्रमाण पत्र और दो पासपोर्ट साइज फोटो साथ लाना आवश्यक होगा।