इसके बारे में जानकारी देते हुए थाना भार्गव कैंप के प्रभारी हरविंदर भल्ला ने बताया कि अवतार नगर निवासी एक महिला ने पुलिस कंट्रोल 181 पर शिकायत की थी कि उनका ससुर उन्हें नहाते हुए देखता है। जिसकी शिकायत के आधार पर पुलिस ने जांच की। जांच में आरोप साबित होने पर पुलिस ने आरोपी ससुर के खिलाफ धारा 107-51 तहत मामला दर्ज कर सुसर को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी को सोमवार को अदालत में पेश किया गया जहां से उसे जेल भेज दिया गया।