11 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

BIG BREAKING: नन बलात्कार मामले में जालंधर कैथोलिक धर्मप्रदेश के पूर्व बिशप फ्रेको मुलक्कल गिरफ्तार

इससे पहले गुरूवार को पोप फ्रांसिस ने फ्रेंको मुलक्कल को जालंधर प्रदेश के बिशप पद से अस्थायी तौर पर हटा दिया था...

2 min read
Google source verification
file photo  फ्रेंको मुलक्कल

file photo फ्रेंको मुलक्कल

(पत्रिका ब्यूरो,चंडीगढ): केरल पुलिस ने नन बलात्कार मामले में जालंधर कैथोलिक धर्मप्रदेश के पूर्व बिशप फ्रेंको मुलक्कल को शुक्रवार को गिरफ्तार कर लिया। केरल पुलिस की एसआईटी ने शुक्रवार को लगातार तीसरे दिन पूछताछ के बाद पूर्व बिशप को गिरफ्तार किया। पुलिस अब मुलक्कल को अदालत में पेशकर रिमांड पर सौंपने की मांग करेगी।

इससे पहले गुरूवार को पोप फ्रांसिस ने फ्रेंको मुलक्कल को जालंधर प्रदेश के बिशप पद से अस्थायी तौर पर हटा दिया था। मुलक्कल से तिरूपुन्नितुरा क्राइम ब्रांच कार्यालय में तीसरे दिन पूछताछ की गई थी। कोट्टायम के पुलिस अधीक्षक हरिशंकर ने बताया कि मामले की जांच कर रही एसआईटी ने शुक्रवार को पूछताछ पूरी करने का फैसला किया था।

मुलक्कल से गुरूवार को एसआईटी ने आठ घंटे पूछताछ की थी और उन्हें शुक्रवार सुबह साढे दस बजे भी पूछताछ के लिए बुलाया गया था। मुलक्कल कोच्चि से एक पांच सितारा होटल से सुबह 10 बजकर 40 मिनट पर कडी पुलिस सुरक्षा के बीच क्राइम ब्रांच कार्यालय पहुंचे थे। पुलिस ने गुरूवार को पूछताछ पूरी करने के बाद कहा था कि अब तक जांच टीम को दी गई जानकारी की पुष्टि की जरूरत है। यह काम शुक्रवार सुबह तक पूरा किया जाएगा।


फ्रेंको मुलक्कल के विवादों में घिरने के बाद पोप फ्रांसिस ने इस मामले में हस्तक्षेप करते हुए फ्रेंको मुलक्कल को अस्थायी तौर पर बिशप पद से कार्यमुक्त कर दिया था। मुबई के सहायक बिशप एमेरिटस एग्नेलो रूफिनो ग्रेसियस जालंधर धर्मप्रदेश के बिशप का कार्यभार सौंपा गया। पोप फ्रांसिस द्वारा फ्रेंको मुलक्कल को अस्थायी तौर पर बिशप पद से हटाए जाने पर उनके खिलाफ आंदोलन कर रही ननों ने अपनी लडाई में पहली जीत बताई थी। जालंधर धर्मप्रदेश के मिशनरीज आॅफ जीसस में कार्य कर चुकी केरल की नन ने फ्रेंको मुलक्कल के खिलाफ लगातार बलात्कार करने का आरोप लगाया था।

यह भी पढे:सुरक्षित नहीं प्रधानमंत्री की खुफिया फोन लाइन, 5वीं बार सामने आया चोरी का मामला