
सुरक्षित नहीं प्रधानमंत्री की खुफिया फोनलाइन, 5वीं बार सामने आया चोरी का मामला
नई दिल्ली। देश की राजधानी दिल्ली से एक बड़ा मामला सामने आया है। यहां प्रधानमंत्री समेत अन्य महत्वपूर्ण मंत्रियों की फोट टैपिंग की जा रही है! दरअसल, जो रैक्स फोनलाइन देश में केवल प्रधानमंत्री व उनके केंद्रीय मंत्रियों को दी जाती है, उसमे सेंधमारी की सूचना दिल्ली पुलिस को लगी है। आपको बता दें कि ये लाइनें सीक्रेट बातचीत के लिए सुरक्षित और महफूज होती है। यहां तक कि कोई इनकी टैपिंग और जासूसी नहीं कर सकता।
आपको बता दें कि 15वें वित्त आयोग के अध्यक्ष एनके सिंह के आवास पर जो स्पेशल रैक्स फोनलाइन बिछाई गई है, उसको लगातार पांचवीं बार क्षतिग्रस्त करने व चोरी का मामला गंभीर मामला सामने आया है। मामले की गंभीरता को देखते हुए दिल्ली पुलिस कमिश्नर अमूल्य पटनायक ने सीधे इसका संज्ञान लेते हुए वसंत कुंज साउथ थाने में केस दर्ज कराया है, जिसके बाद इसकी जांच शुरू कर दी गई है। पुलिस के अनुसार एनके सिंह को वित्त आयोग का अध्यक्ष बनाए जाने के बाद उनके वसंत कुंज साउथ के ग्रीन एवेन्यू लेन स्थित आवास में जीएसटी व अन्य वित्तीय योजनाओं के लिए सीक्रेट लाइन दी गई थीं। इसके लिए प्रधामंत्री और केंद्रीय मंत्रियों के अलावा बड़े अधिकारियों की अनुमति मिली थी। शुरुआत में जब इस लाइन को क्षतिग्रस्त किया गया तो उसको सामान्य घटना मानकर ध्यान नहीं दिया गया था और उसको ठीक करा दिया गया था। अब जबकि ऐसा पांचवीं बार हो चुका है तो पुलिस में इसको लेकर हड़कंप मच गया है।
यही नहीं भारत भूषण गर्ग ने खुद पुलिस कमिश्नर पटनायक को मेल लिख इस मामले की शिकायत की। उन्होंने इससे अति संवेदनशील मामला बताते हुए तुरंत कार्रवाई की मांग की। उन्होंने यह भी लिखा कि लाइन को एक नहीं बल्कि कई बार नुकसान पहुंचाया गया है। कमिश्नर को सूचना मिलते ही स्थानीय थाने में तुरंत केस दर्ज कराया गया। वहीं पुलिस का कहना है कि रैक्स फोन लाइन केवल भारत सरकार ही इस्तेमाल कर सकती है इसलिए ये पूरी तरह से सुरक्षित होते हैं। पुलिस फिलहाल इसके सभी पहलुओं से जांच कर रही है।
Published on:
21 Sept 2018 11:52 am
बड़ी खबरें
View Allक्राइम
ट्रेंडिंग
