20 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Anju in Pakistan: पाकिस्तान पहुंची अंजू के मामा ने खोल दी पोल, बोले-हमने पहले ही तोड़ लिया था नाता

Anju in Pakistan: अंजू के मामा यूपी के जालौन के रहने वाले हैं। उन्होंने मीडिया के सामने अंजू की सच्चाई बताई। उन्होंने बताया कि अंजू अपना धर्म पहले ही बदल चुकी थी।

less than 1 minute read
Google source verification
anju_.jpg

अंजु के मामा रोशन लाल वर्मा दाएं से और अंजू बाएं।

Anju in Pakistan: अंजू पाकिस्तान के नसरूल्लाह से मंगनी करने पाकिस्तान चली गईं। नसरुल्लाह का यूपी की अंजू से सोशल मीडिया पर संपर्क हुआ। इसके बाद दोनों में नजदीकियां बढ़ी। इस समय अंजू दीर बाला में नसरुल्लाह के घर में रह रही हैं। दीर बाला के डीपीओ यानी डिस्ट्रिक्ट पुलिस ऑफ़िसर मोहम्मद मुश्ताक़ ने मीडिया से बात करते हुए अंजू की वहां मौजूदगी की पुष्टि की है।

अंजू के मामा बोले-क्रिश्चन बन गई थी अंजू
अंजू के मामा रोशन लाल वर्मा ने मी‌डिया से बातचीत में बताया कि अंजू धर्म बदलकर क्रिश्चन हो गई थी। तभी से उन्होंने अंजू से नाता तोड़ लिया था। इसके बाद उनकी अंजू से कोई बातचीत नहीं होती थी। रोशन लाल वर्मा ने बतााया कि पुलिस अंजू की फोटो लेकर आई। पुलिस ने रोशल लाल को अंजू की फोटो दिखाया तो उन्होंने अपनी भांजी के रूप में पहचान की। इसके बाद पुलिस चली गई और रोशन लाल को थाने पुलिस बुलाई। रोशन लाल ने कहा कि अब हमारा अंजू से कोई संबंध नहीं है। हमने सारा नाता तोड़ दिया है। अंजू के मामा रोशन लाल वर्मा ने बताया कि अंजू का परिवार ईसाई धर्म अपना चुका है।

भारत आएगी अंजू
पाकिस्तान के नसरूल्लाह ने मीडिया को बताया, "अगले कुछ दिनों में अंजू और मैं औपचारिक तरीके से मंगनी कर लेंगे और फिर दस-बारह दिन बाद वह वापस भारत चली जाएंगी। इसके बाद वो दोबारा शादी के लिए पाकिस्तान आएंगी। यह मेरा और अंजू का निजी जीवन है, हम नहीं चाहते कि इसमें कोई हस्तक्षेप करे। हम मीडिया से भी दूर रहने की कोशिश कर रहे हैं।"


बड़ी खबरें

View All

जालौन

उत्तर प्रदेश

ट्रेंडिंग