
Basant Panchami 2019 : बसंत पंचमी कब है, जानिए डेट, समय, शुभ मुहूर्त और पूजा विधि
जालौन. हिन्दू धर्म में शास्त्रों को अनुसार बसंत पंचमी 10 फरवरी दिन रविवार को माघ महीने की शुक्ल पंचमी को बड़े ही धूमधाम से मनाई जाएगी। इस साल 2019 में बसंत पंचमी पर मां सरस्वती की पूजा का शुभ मुहूर्त सुबह 6.40 बजे से दोपहर 12.12 बजे तक रहेगा।
जालौन निवासी ज्योतिषाचार्य राजेन्द्र तिवारी ने बताया है कि बसंत पंचमी के दिन मां सरस्वती की विशेष रूप से हर साल पूजा की जाती है क्योंकि मां सरस्वती को विद्या एवं बुद्धि की देवी माना जाता है। इसके साथ ही बसंत पंचमी के दिन सभी बच्चे मां सरस्वती की शुभ मुहूर्त में पूजा करके उनसे विद्या, बुद्धि, कला एवं ज्ञान का वरदान मांगते हैं।
बसंत पंचमी का शुभ मुहूर्त
1, वसंत पंचमी पर मां सरस्वती की पूजा का शुभ मुहूर्त सुबह 6.40 बजे से दोपहर 12.12 बजे तक रहेगा।
2. वसंत पंचमी तिथि माघ शुक्ल पंचमी शनिवार 9 फरवरी की दोपहर 12.25 बजे से शुरू होगी।
3. वसंत पंचमी तिथि रविवार 10 फरवरी को दोपहर 2.08 बजे समाप्त होगी।
वसंत पंचमी पूजा विधि
1. बसंत पंचमी पर सभी बच्चे विद्या, बुद्धि, कला एवं ज्ञान का वरदान प्राप्त करने के लिए मां सरस्वती की पूजा करें।
2. सभी लोग सुबह जल्दी उठकर निवृत्त होकर मां भगवती सरस्वती की आराधना करें।
3. इसके बाद दिन के समय यानि पूर्वाह्नकाल में स्नान आदि के बाद भगवान गणेश जी का भी ध्यान करें।
4. स्कंद पुराण के अनुसार सफेद पुष्प, चन्दन, श्वेत वस्त्रादि से देवी सरस्वती जी की पूजा करें।
5. पूजा के बाद अष्टाक्षर मूल मंत्र "श्रीं ह्रीं सरस्वत्यै स्वाहा" का जाप करें।
6. पूजा के उपरान्त मां सरस्वती का ध्यान करके मनोकामना पूरी करने के लिए प्रार्थना करें।
Updated on:
06 Feb 2019 03:59 pm
Published on:
06 Feb 2019 12:25 pm
बड़ी खबरें
View Allजालौन
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
