
BSNL के एजीएम को लखनऊ लेकर रवाना हुई एंटी करप्शन टीम।
जालौन जनपद के उरई में स्थित BSNL के दफ्तर में अचानक से हड़कंप मचने लगता है। वहां कर्मचारियों को थोड़ी देर बाद समझ में आया कि उनके दफ्तर में एंटी करप्शन की टीम ने छापा मारा है। BSNL के AGM वेद प्रकाश को एंटी करप्शन की टीम ने 20 हजार रुपए रिश्वत के साथ गिरफ्तार कर लिया। उन्होंने कॉन्ट्रैक्टर से फ्रेंचाइजी देने के नाम पर रिश्वत मांगी थी। इस घटना के बाद बीएसएनएल ऑफिस में सनसनी फैल गई। और टीम वेद प्रकाश को अपने साथ लखनऊ ले गई।
डकोर क्षेत्र में फैलाना था नेटवर्क
विभागीय सूत्रों के मुताबिक, एजीएम लगभग एक साल से उरई के बीएसएनएल ऑफिस में तैनात हैं। उन्होंने उरई के रहने वाले कॉन्ट्रैक्टर रविंद्र पांचाल से डकोर क्षेत्र में नेटवर्क फैलाने की फ्रेंचाइजी देने के बदले 20 हजार रुपए की घूस मांगी थी।
सीबीआई के एसीबी से की शिकायत
रविंद्र पांचाल ने फ्रेंचाइजी के लिए काफी प्रयास किया लेकिन बगैर रिश्वत दिए उसे कामयाबी नहीं मिल रही थी। परेशान होने के बाद उसने लखनऊ सीबीआई ऑफिस में एसीबी से पूरे मामले की शिकायत कर दी। रविंद्र की शिकायत पर 5 सदस्यीय टीम का गठन किया गया। और पूरी प्लानिंग के साथ कॉन्ट्रैक्टर ने पाउडर लगे नोट वेद प्रकाश को रिश्वत के रूप में दे दिए। पलक झपकते ही टीम ने वेद प्रकाश के हाथ पकड़ लिए।
दोषी पाने पर लखनऊ लेकर गए
एंटी करप्शन की टीम ने दिन भर पूछताछ की उसके बाद शाम को अपने साथ लखनऊ लेकर चले गए। इस घटना के बाद बीएसएनएल ऑफिस में हड़कंप मच गया।
Published on:
07 Nov 2023 06:20 am
बड़ी खबरें
View Allजालौन
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
