बैठक के बाद जालौन की जिलाधिकारी ने बताया कि ग्रामीण व शहरी इलाकों में 18 से 20 घंटे बिजली देने का प्रावधान है। वह प्रमुख सचिव उर्जा को पत्र लिख कर जनपद को बिजली कटौती से मुक्त रखने के लिये कहेंगी और जो सोलर पावर प्लांट लगा है, उससे भी बिजली मिल सके उसकी भी बात रखेंगी, जिससे यहाँ के लोगों को पर्याप्त बिजली मिल सके।