18 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

रमजान में न की जाए इमरजेंसी रोस्टिंग : डीएम संदीप कौर

कहा,बिजली कटौती से रोजेदारों को पानी की समस्या से जूझना पड़ जाता है। जनपद को रोस्टिंग के हिसाब से 18 से 20 घंटे बिजली दी जाये।

less than 1 minute read
Google source verification

image

Ashish Kumar Pandey

Jun 11, 2016

DM sandeep kaur

DM sandeep kaur

जालौन.
लगातार बिजली कटौती से जूझ रहे जालौन को रमजान के माह में कटौती से मुक्त रखा जाये और रोस्टर के हिसाब से बिजली दी जाए, जिससे रोजेदारों को किसी प्रकार की समस्या का सामना न करना पडे। यह बात जालौन की जिलाधिकारी सन्दीप कौर ने कलेक्ट्रेट में आयोजित बैठक के दौरान बिजली विभाग को निर्देश देते हुये कही।


जिलाधिकारी सन्दीप कौर ने कहा कि इस समय रमजान का माह चल रहा है, इसलिये जनपद को बिजली रोस्टर के हिसाब से दी जाये और बिजली को इमर्जेंसी रोस्टिंग के नाम से न काटी जाये। बिजली कटौती से रोजेदारों को पानी की समस्या से जूझना पड जाता है। इसीलिये जनपद को रोस्टिंग के हिसाब से 18 से 20 घंटे बिजली दी जाये और किसी प्रकार की इमर्जेंसी रोस्टिंग न की जाये। जहाँ पर ट्रांसफार्मर खराब पडे हो या तार टूटे पडे है उनको जल्द दुरुस्त किया जाये।


बैठक के बाद जालौन की जिलाधिकारी ने बताया कि ग्रामीण व शहरी इलाकों में 18 से 20 घंटे बिजली देने का प्रावधान है। वह प्रमुख सचिव उर्जा को पत्र लिख कर जनपद को बिजली कटौती से मुक्त रखने के लिये कहेंगी और जो सोलर पावर प्लांट लगा है, उससे भी बिजली मिल सके उसकी भी बात रखेंगी, जिससे यहाँ के लोगों को पर्याप्त बिजली मिल सके।