
एक्सीडेंट के बाद परिजन मौके पर।
Jalaun News: जालौन में स्कूल जा रही एक छात्रा को रोडवेज बस ने रौंद दिया। जिसके चलते उसकी दर्दनाक मौत हो गई। घटना के समय छात्रा अपनी सहेलियों के साथ में थी। बस जैसे ही नेशनल हाईवे स्थित आटा थाने के पास रुकी, छात्रा उतरने लगी। ड्राइवर ने बस बढ़ा दी, जिससे हादसा हो गया। इस घटना के बाद पूरे इलाके में हड़कंप मच गयी।
ये है पूरा मामला
रोडवेज बस की लापरवाही के चलते छात्रा ने अपनी जान गवा दी। छात्रा अपनी सहेलियों के साथ बस से स्कूल जा रही थी। बस जैसे ही आटा थाने के पास रुकी तो छात्रा उतरने लगी। तभी ड्राइवर ने आगे बढ़ा दी, जिसके चलते छात्रा बस के पिछले पहिए में दब गई।
जब तक बस रुकी तब तक देर हो गई
सवारियां बस रुकवाने के लिए चींखी तब तक देर हो चुकी थी। छात्रा पूरी तरह से बस के नीचे आ चुकी थी और उसकी मौत हो गई थी। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने बस खड़ी करवा दी। और ड्राइवर को हिरासत में ले लिया। वहीं शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
Published on:
21 Nov 2023 03:15 pm
बड़ी खबरें
View Allजालौन
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
