
प्रदीप सिंह अपनी पत्नी श्यामा के साथ
Instagram Love Forced Marriage in UP: जालौन जिले के कालपी थाने के बैरई गांव की लड़की श्यामा को गुजरात के अहमदाबाद में काम करने वाले प्रदीप सिंह से इंस्टाग्राम पर दोस्ती हुई। कुछ दिनों में उनकी दोस्ती प्यार में बदल गई। प्रदीप 25 मार्च 2025 (बुधवार) को श्यामा से मिलने अहमदाबाद से उनके गांव बैरई पहुंच गएं।
श्यामा के गांव वालों ने प्रदीप को श्यामा के साथ पकड़ लिया। उन्होंने उन दोनों की शादी गांव के ही काली मंदिर में करा दी। प्रदीप की एक भी बात गांव वालों ने नहीं सुनी। मंदिर में लकड़ियां चुनकर आग लगाई और सात फेरे दिलवाएं फिर जबरदस्ती शादी करवा दी।
प्रदीप की शादी की बात जब उनके पिता जीत सिंह चौहान को पता चली तो वो आग-बबूला हो गएं। उन्होंने प्रदीप की शादी को स्वीकार करने से इंकार कर दिया और प्रदीप को घर नहीं आने की नसिहरत दे दी। वहीं श्यामा के पिता ने कहा कि वह शादी का पंजीकरण कराने के बाद ही दोनों को जाने देंगे। चौरासी क्षेत्र में ऐसी शादियां नई नहीं हैं।
परेशान होकर प्रेमी युगल पुलिस के पास पहुंचे। कोतवाली प्रभारी ने बालिग होने के प्रमाण की जांच की और कहा कि यदि पिता शादी स्वीकार नहीं कर रहे हैं, तो पुलिस हस्तक्षेप नहीं कर सकती। दोनों को अपनी नई जिंदगी की शुरुआत स्वयं करनी होगी।
संबंधित विषय:
Updated on:
28 Mar 2025 05:46 pm
Published on:
28 Mar 2025 05:40 pm
बड़ी खबरें
View Allजालौन
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
