
Kedarnath Movie : केदारनाथ मूवी यूपी के लोगों को आई बेहद पसन्द, नहीं मिल पा रही सिनेमा घर की टिकट
जालौन. 7 दिसम्बर को रिलीज हुई केदारनाथ मूवी, (Kedarnath Movie) यूपी के लोगों को बहुत अच्छी लगी है। केदारनाथ फिल्म, (Kedarnath Film) को लेकर लखनऊ के सभी सिनेमा घरों में जमकर भीड़ लगी हुई है। केदारनाथ फिल्म टिकट लेने के लिए लम्बी लाइनें भी लगी हुई हैं। यूपी के अन्य जिलों के लोग भी केदारनाथ मूवी देखने के लिए उताबले हो रहे हैं।
प्रेम कहानी के आधार पर बनाई गई केदारनाथ मूवी
केदारनाथ फिल्म एक सामान्य प्रेम कहानी के आधार पर बनाई गई है। जिसको बाढ़ और तबाही की वजह से जान मिलती है। फिल्म में 2013 में उत्तराखंड में आई तबाही को भी प्रमुख रूप से दिखाया गया है। स्क्रीन प्ले में कुछ खामियां और कुछ अच्छाइयां भी बताई गई हैं। पूरे ड्रामा के बीच केदारनाथ फिल्म की जो मजबूत कड़ी है वह है डेब्यू कर रहीं सारा अली खान का रोल। पर्दे पर उनकी पहली परफॉर्मेंस काफी जानदार और शानदार है और दर्शकों को बांधे रखती हैं।
अली खान की परफॉर्मेंस दमदार
केदारनाथ मूवी का फोकस मुक्कु और मंसूर की प्रेम कहानी पर ही रहता है। हालांकि, दोनों के रोमांस को स्थापित करने में फिल्म थोड़ी धीमी लगने लगती है। सारा अली खान की परफॉर्मेंस दमदार है। कहीं-कहीं पर वह 'बेताब' और 'चमेली की शादी' जैसी फिल्मों की अमृता सिंह (सारा की मां) की याद दिलाती हैं। कैमरे पर उनका कॉन्फिडेंस उनकी प्रतिभा की एक झलक है। वह जिस भी सीन में नजर आती हैं उसे उन्होंने पूरी तरह अपना बना लिया। सुशांत सिंह भी सारा की मेहनत को पूरी करते दिखाई दिए हैं लेकिन उनकी इससे बेहतर परफॉर्मेंस दर्शक देख चुके हैं।
लव स्टोरी के हिसाब से फिल्म में एक भी ऐसा रोमांटिक गाना नहीं है जिसने दर्शकों का ध्यान खींचा हो। 'नमो-नमो' के अलावा अमित त्रिवेदी केदारनाथ के मूड के हिसाब से म्यूजिक देने में कामयाब नहीं हुए हैं। इस तरह की तबाही के बीच लव स्टोरी को स्थापित करने की अभिषेक कपूर की कोशिश महत्वाकांक्षी है। सीजीआई इफेक्ट्स और लाइव ऐक्शन द्वारा मिलकर काफी प्रभावशाली सीन बनाए गए हैं।
ऐसे भी देख सकते हैं केदारनाथ फिल्म
अगर आप केदार नाथ मूवी देखना चाहते हैं तो आप यूट्यूब और इंटरनेट के माध्यम से कम पैसों में देख सकते हैं और साथ ही आप इंटरनेट से केदारनाथ मूवी डाउनलोड करके देख सकते हैं।
Updated on:
15 Dec 2018 10:32 am
Published on:
08 Dec 2018 03:57 pm
बड़ी खबरें
View Allजालौन
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
