
जालौन. इस बार यदि केंद्र सरकार द्वारा बजट की स्वीकृति दे दी जाती है तो जल्द ही उरई से महोबा और कोंच से भिंड रेलवे लाइन का काम शुरू कर दिया जायेगा। इसके अलावा झांसी-कानपुर रेल सेक्शन के लिए अतिरिक्त बजट मिलने की उम्मीद की जा रही है। झांसी-कानपुर सेक्शन को लेकर रेलवे विशेष सतर्कता भी बरत रहा है। यह बात उत्तर मध्य रेलवे इलाहाबाद जोन के महाप्रबंधक एमसी चौहान ने कही।
वह झांसी में आयोजित रेलवे के खेलकूद कार्यक्रम में शिरकत करने के बाद इलाहाबाद वापस लौट रहे थे। महाप्रबंधक एमसी चौहान ने लोकमान्य तिलक सुल्तानपुर एक्सप्रेस (12143) में लगे विशेष कोच से डीआरएम झांसी मंडल एके मिश्र के साथ झांसी कानपुर रेलवे ट्रैक का निरीक्षण किया। बजट को लेकर जीएम ने कहा कि कई प्रपोजल मंत्रालय को भेजे गए हैं। निश्चित रूप से इस जोन को बजट में कुछ बेहतर मिलेगा। उन्होंने बताया कि महोबा, कोंच, भिंड जैसी रेलवे लाइनों के सर्वे हो चुके हैं। इनके लिए भी बजट में कुछ न कुछ मिलने की संभावना है। एनसीआर जोन में कर्मचारियों के लिए ट्रेनिंग सेंटर के सवाल पर उन्होंने कहा कि अभी कानपुर व सूबेदारगंज में दो ट्रेनिंग सेंटर है। एक ट्रेनिंग सेंटर आगरा मंडल में बनाया जा रहा है।
बांदा की तर्ज पर बनेगा कम्युनिटी हाल
रेलवे महाप्रबंधक एमसी चौहान से जब पूछा की क्या बांदा की तर्ज पर ने उरई रेलवे स्टेशन पर कम्युनिटी हाल बनाया जायेगा तो उन्होंने कहा कि बांदा रेलवे स्टेशन की तर्ज पर उरई सामुदायिक केंद्र (कम्युनिटी हाल) बनाये जाने का प्रस्ताव भेजा गया था। उस प्रस्ताव को दिखवाकर आगे कार्रवाई करायेंगे।
2020 तक हो पायेगा दोहरीकरण
जब उनसे पत्रकारों ने पूछा कि रेलवे झांसी कानपुर रेलवे सेक्शन के दोहरीकरण के काम को मार्च 2018 में पूरा कराने की बात कह रही थी तो उन्होंने कहा कि इसे मार्च 2018 तक पूरा होना था लेकिन एक कंपनी के काम अधूरा छोड़कर भाग जाने तथा कई अन्य कारणों के कारण अब काम का लक्ष्य नए सिरे से निर्धारित कर दिया गया है। अब नया लक्ष्य मार्च 2020 तक तय किया गया है। नए लक्ष्य तक हर हाल में दोहरीकरण का काम पूरा कर लिया जाएगा। इस दौरान डीआरएम के अलावा एडीईएन हैडक्वार्टर यूबी सिंह यादव, एसएसइ वर्क्स झांसी एसपी गुप्ता, यातायात निरीक्षक पीके गुबरेले, इंस्पेक्टर आरपीएफ एके यादव आदि मौजूद रहे।
Published on:
09 Jan 2018 12:29 pm

बड़ी खबरें
View Allजालौन
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
