
UP Board Exam Time Table 2020 : यूपी बोर्ड हाईस्कूल का पूरा टाइम टेबल जारी, पीडीएफ भी करें डाउनलोड
लखनऊ. उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद ने 2020 में होने वाली हाईस्कूल की यूपी बोर्ड परीक्षा की समय सारिणी जारी कर दी है। UP Board की हाईस्कूल की परीक्षा 2020 में 18 फरवरी से शुरू हो जाएगी। यूपी बोर्ड हाईस्कूल कक्षा 10 की परीक्षा 12 दिन में समाप्त हो जाएगी। हाईस्कूल की परीक्षा 08:00 बजे से शुरू होगी और 11:15 बजे तक चलेगी
हाईस्कूल के सभी छात्र अपनी यूपी बोर्ड परीक्षा की तैयारी अच्छे से कर सकें इसलिए उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद द्वारा जल्दी ही जारी कर दिया गया है। हाईस्कूल के सभी छात्र अपनी यूपी बोर्ड परीक्षा टाइमटेबल यहां देखें और यहीं से पीडीएफ फाइल में भी डाउनलोड कर सकते हैं।
ये है कक्षा 10 की समय सारिणी
18 फरवरी 2020 मंगलवार 8:00 – 11:15 - हिन्दी, प्रारम्भिक हिन्दी
19 फरवरी 2020 बुधवार 8:00 – 11:15 - पाली, अरबी, फारसी
19 फरवरी 2020 बुधवार 2:00 – 5:15 संगीत गायन
20 फरवरी 2020 गुरूवार 8:00 – 11:15 गृह विज्ञान ( केवल बालिकाओं के लिए )
22 फरवरी 2020 शनिवार 8:00 – 11:15 अंग्रेजी
24 फरवरी 2020 सोमवार 8:00 – 11:15 गुजराती, पंजाबी, बंगला, मराठी, आसामी, उड़िया, कन्नड़, कश्मीरी, सिन्धी, तमिल, तेलगु, मलयालम, नेपाली,
24 फरवरी 2020 सोमवार 2:00 – 5:15 संगीत वादन
25 फरवरी 2020 मंगलवार 8:00 – 11:15 गणित
26 फरवरी 2020 बुधवार 8:00 – 11:15 सिलाई
26 फरवरी 2020 बुधवार 2:00 – 5:15 वाणिज्य
27 फरवरी 2020 गुरूवार 8:00 – 11:15 सामाजिक विज्ञान
27 फरवरी 2020 गुरूवार 2:00 – 5:15 कृषि
28 फरवरी 2020 शुक्रवार 8:00 – 11:15 संस्कृत
29 फरवरी 2020 शनिवार 8:00 – 11:15 विज्ञान
2 मार्च 2020 सोमवार 8:00 – 11:15 चित्रकला, रंजनकला
2 मार्च 2020 सोमवार 2:00 – 5:15 कम्प्यूटर
3 मार्च 2020 मंगलवार 8:00 – 11:15 मानव विज्ञान
UP Board Class 10 Time Table 2019 pdf Download पर क्लिक करें।
हाईस्कूल के सभी छात्र अपनी यूपी बोर्ड परीक्षा की समय सारिणी पीडीएफ फाइल में यहां से डाउनलोड करें।
Updated on:
20 Jan 2020 04:13 pm
Published on:
02 Jul 2019 08:45 pm
बड़ी खबरें
View Allजालौन
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
